
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मारने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर मैसेज करके ये धमकी दी थी। आपको बता दें सीएम योगी (CM Yogi) को पहले भी मारने की धमकी मिल चुकी है। इस धमकी के मिलने के बाद हड़ंकप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और इस मामले की जांच में जुट गई हैं।
जानकारी के लिए बता दें सीएम योगी (CM Yogi) को धमकी मिलने के बाद UP के सुशांत गोल्फ सिटी थाना (Sushant Golf City) क्षेत्र में इस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। साथ ही UP पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज किया है
व्हाट्स एप पर आया था मैसेज
पुलिस ने बताया कि ये मैसेज 23 अप्रैल की रात को 112 नंबर के व्हाट्स एप (Whatsapp) पर आया था। इस मैसेज को कम्युनिकेशन अधिकारी (Communication Officer) शिखा अवस्थी (Shikha Awasthi) ने उठाया, इस मैसेज में सीएम योगी (CM Yogi) को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मैसेज के मिलते ही शिखा ने उसका स्क्रीन शॉट (Screen Shot) लिया। और इसकी जानकारी अपने बड़े अधिकारी को दी। बता दें इस मामले में लखनऊ (Lucknow) के सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) थाने में केस दर्ज किया गया है। और UP पुलिस इसकी जांच में लगी है।
फेसबुक पर गोली से मरने की धमकी
ऐसा पहली बार नहीं है UP के सीएम योगी (CM Yogi) को धमकी मिली है। जानकारी के लिए बता दें 1 सप्ताह पहले ही सीएम योगी को फेसबुक (Facebook) पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पोस्ट में सीएम योगी (CM Yogi) को गोली से मरने की धमकी दी गई थी।
ये फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) अमन रजा के प्रोफाइल से शेयर किया गया था जो बागपत (Baghpat) के रहने वाले थे। ये फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी वायरल हुआ था। इस केस में UP पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया था।


.jpg)

