
Poonch Terror Attack: जम्मू- कश्मीर में बीते गुरुवार 20 अप्रैल को पुंछ (Poonch Attack) में हुए हमले के बाद भारतीय सेना Indian Army ने तलाशी अभियान जारी किया है। सेना हमलावरों को जगह-जगह पर तलाश कर रही है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से घने जंगलों में आतंकियों (Terrorists) को ढूंढा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया। फिलहाल अभी तक आतंकियों को खोजा नहीं जा सका है, लेकिने सेना अन्हें ढूंढने में लगी हुई है।
बता दें कि बीते गुरुवार को जम्मू- कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद से इलाके में पाकिस्तान के करीब 7 आतंकी अलग-अलग ग्रुप में छिपे हुए हैं। इन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया था। भारतीय सेना हमलावरों के लिए अपना मिशन स्टार्ट कर दिया है।
पुलवामा हमला के बाद आतंकियों का खात्मा
जम्मू- कश्मीर में इससे पहले भी पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया है। जिनमें से पुलवामा हमला Pulwama Attack एक है। बता दें कि हमलावरों ने साल 2019 में जम्मू- कस्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में सीआरपीएफ के गुजरते काफिले पर हमला किया था। जिसमें जवानों से भरी बस में दूसरी ओर से आ रही कार ने उस बस को टक्कर मार दी। जिसके कारण वहां धमाका हो गया। दरासल जिस कार ने बस को टक्कर मारी थी, उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ थे।
हादसे में 40 जवान शहीद हुई थे। हादसे के बार देशभर में लोगों के अंदर आक्रोश पेदा हो गया और पाकिस्तान को सबक सिखाने (Revenge of Pulwama Attack) के लिए प्रदर्शन किया। जिसके बाद सेना ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में घूस गई और तमाम आतंकियों को मार गिराया।
सही समय पर लेती है बदला- भारतीय सेना
जम्मू- कश्मीर में धारा 370 (Article 370 Remove) के हटने के बाद से सेना के आतंकियों का सफाया करने के मिशन में तेजी आई है। साल 2019 में आतंकी हमलों में करीब 40 जवान शहीद हुए थे। इसी साल सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 157 आतंकियों का सफाया कर किया गया था।
साल 2020 में भी आतंकियों ने सेना पर हमला किया था। जिसमें करीब 62 जवानों की जान गई थी। जिसके बाग सुरक्षाबलों ने इसका बदला लेते हुए 221 आतंकियों को मौत की नींद सुलाकर दिया था।