.jpg)
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह से ही लाखों लोग स्नान के लिए संगम पहुंचने लगे। स्नान करने वालों का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा, जिससे मेला क्षेत्र पूरी तरह श्रद्धालुओं से भर गया। आज षटतिला एकादशी के मौके पर लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भारी भीड़ के बीच प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए।
80 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मकर संक्रांति के पावन पर्व को मनाने और स्नान करने के लिए आज से संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बुधवार तड़के से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचे। माघ मेले के दौरान षटतिला एकादशी के अवसर पर करीब 80 लाख लोगों ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और साधु-संतों के दर्शन किए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: माघ मेले के दौरान एकादशी के मौके पर स्नान करने के लिए संगम घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
वीडियो ड्रोन से लिया गया है। pic.twitter.com/cq2HjEtbso
माघ मेले में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए माघ मेले तक जाने वाले सभी रास्तों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। एंट्री प्वाइंट पर ही वाहनों को रोककर उन्हें मेला क्षेत्र के बाहर बनाए गए पार्किंग स्थलों में खड़ा कराया जा रहा है।
संगम और घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस, एटीएस, पैरामिलिट्री फोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस को तैनात किया गया है। संगम वॉच टॉवर से पूरे मेला क्षेत्र और स्नान घाटों पर नजर रखी जा रही है। घाटों के गहरे स्थानों को चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।
एकादशी और मकर संक्रांति पर भी जारी रहा स्नान
बुधवार को एकादशी होने के कारण भी संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने भी संगम में स्नान किया।
श्रद्धालुओं ने लिया नौका विहार का आनंद
संगम पहुंचने वाले श्रद्धालु नौकायन का भी आनंद ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से घाटों पर नौका विहार के लिए निर्धारित दर सूची लगाई गई है। खास तौर पर वीआईपी घाट पर नौकायन करने वालों की काफी भीड़ देखी गई।
घाटों की साज-सज्जा और विशेष इंतजाम
पक्के घाटों को फूलों और गमलों से सजाया गया है। प्रशासन द्वारा तय घाटों के अलावा कई श्रद्धालु नौकाओं के जरिए संगम पहुंचकर स्नान करते नजर आए। घाटों की तैयारी और व्यवस्थाओं का काम पूरे दिन चलता रहा।
पार्किग व्यवस्था और पैदल यात्रा की मजबूरी
भीड़ बढ़ने के बाद मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई। जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, अयोध्या, मध्य प्रदेश और कानपुर मार्गो पर अलग-अलग पार्किग स्थल बनाए गए हैं। बस स्टैंड शहर के बाहर होने और ऑटो चालकों द्वारा अधिक किराया वसूलने के कारण कई श्रद्धालुओं को लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी रही है।
लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या
बुधवार सुबह से ही संगम आने वाले सभी मार्गो पर भारी भीड़ जुटने लगी। स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु अपने गंतव्य की ओर लौटे रहे तो वही कल मकर संक्रांति के स्नान के लिए लगातार शहर में श्रद्धालुओं का आगमन भी चालू है। जिसे ध्यान में रख कर प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील कर रहा है।
- YUKTI RAI


.jpg)
.jpg)





.jpg)

.jpg)

.jpg)
