
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर सिंगापुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। करीब पांच महीने बाद पुलिस ने कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की, जिसमें साफ कहा गया कि जुबीन गर्ग की मौत डूबने की वजह से हुई थी। पुलिस के अनुसार, घटना के समय वे शराब के नशे में थे और उन्होंने लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था। जांच एजेंसी ने किसी भी तरह की साजिश या हत्या की आशंका को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
यॉट पार्टी के दौरान हुई थी घटना
52 वर्षीय जुबीन गर्ग 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक प्राइवेट यॉट पार्टी में शामिल हुए थे। वे वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यॉट पर मौजूद लोगों ने बताया कि जुबीन ने शराब पी थी और नशे की हालत में समुद्र में उतरने का फैसला किया। इसी दौरान उन्होंने लाइफ जैकेट पहनने से मना कर दिया, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
35 गवाहों के बयान के आधार पर जांच
सिंगापुर पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों के बयान दर्ज किए। सभी गवाहों ने उस दिन की घटनाओं की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि यह एक दुर्घटना थी। विदेशी न्यूज वेबसाइट ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने कोर्ट में पेश की गई पुलिस रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है।
हिमंता बिस्वा सरमा के बयान से उठा विवाद
जुबीन गर्ग की मौत के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 25 नवंबर को विधानसभा में कहा था कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने की बात भी कही थी। इसी बयान के बाद भारत में इस मामले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर काफी चर्चा शुरू हो गई थी।
भारत में SIT का गठन, गिरफ्तारियां
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। अब तक इस केस में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि सिंगापुर पुलिस की रिपोर्ट सामने आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
जुबीन गर्ग: एक बहुमुखी कलाकार
जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे केवल गायक ही नहीं, बल्कि संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक भी थे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी समेत 40 से ज्यादा भाषाओं और बोलियों में करीब 38 हजार से अधिक गाने गाए। जुबीन असम के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर्स में गिने जाते थे।
Saurabh Dwivedi

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)

.jpg)

.jpg)
