सुप्रीम कोर्ट का साफ संदेश: सभी कुत्तों को हटाने का आदेश नहीं, ABC नियमों के अनुसार देखभाल जरूरी

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसने सड़कों से सभी कुत्तों को हटाने का आदेश नहीं दिया है। अदालत ने कहा कि आवारा कुत्तों का इलाज और देखभाल एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियमों के अनुसार होनी चाहिए।

21 घंटे पहले

और पढ़े

  1. लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर संकट, सजा हुई तो RJD की भविष्य की राजनीति पर क्या होगा असर?
  2. दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें यूपी-उत्तराखंड सहित राज्यों का हाल
  3. बेटे की मौत के बाद वेदांता संस्थापक अनिल अग्रवाल ने किया बड़ा फैसला, दान करेंगे अपनी 75 फीसदी संपत्ति
  4. नाबालिग महिला शूटर से यौन शोषण का आरोप: राष्ट्रीय पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर POCSO केस, NRAI ने किया निलंबित
  5. दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन वाली ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण का कहर, कई इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ स्तर पर
  6. जामा मस्जिद के पास अवैध दुकानें और निर्माण पर हाई कोर्ट का एक्शन, MCD को सर्वे और कार्रवाई के आदेश
  7. स्ट्रीट डॉग पर SC में बहस: सिब्बल बोले नसबंदी जरूरी, जज का तंज ‘काउंसिलिंग भी करवा दीजिए’
  8. Delhi: तुर्कमान गेट बुलडोजर कार्रवाई में पथराव के बाद पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज; 10 लोग हिरासत में
  9. दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में देर रात बुलडोजर कार्रवाई, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल
  10. “ट्रंप पीएम मोदी का अपहरण करेंगे?” पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर सियासी घमासान
  11. बिहार पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, 17 जनवरी को होगा भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
  12. अब एक ही ऐप में सभी रेलवे सेवाएं, UTS होगा बंद, RailOne से मिलेगी 3% छूट
  13. महिला यात्रियों के लिए बड़ी राहत: Ola-Uber पर मिलेगा महिला ड्राइवर सिलेक्ट करने का ऑप्शन, नई गाइडलाइंस जारी
  14. नेपाल में फिर भड़की सांप्रदायिक हिंसा, भारत-नेपाल सीमा सील, बिहार से सटे इलाकों में हाई अलर्ट
  15. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुतों से जुड़े मामलों पर लगातार दूसरे दिन ढाई घंटे तक सुनवाई करते हुए कुत्तों के बिहेवियर को लेकर चर्चा की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि उसने सड़को से सभी कुत्तों को हटाने का कोई आदेश नहीं दिया है। अदालत ने कहा कि उसका निर्देश सिर्फ इतना है कि आवारा कुत्तों के साथ एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियमों के अनुसार ही व्यवहार किया जाए। यानी कुत्तों को मारना या जबरन हटाना नहीं, बल्कि उनका इलाज और देखभाल नियमों के तहत होनी चाहिए।

तीन जजों की बेंच ने की सुनवाई

इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की विशेष पीठ कर रही थी, जिसमें जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन. वी. अंजारिया शामिल थे। यह बेंच उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जो कुत्ता प्रेमियों और अन्य पक्षों द्वारा दायर की गई थीं। इनमें पहले दिए गए आदेशों में बदलाव और उनके सही तरीके से पालन की मांग की गई थी।

कुत्तों के व्यवहार पर अदालत की टिप्पणी

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहना है कि कुत्ते अक्सर उन लोगों को पहचान लेते हैं जो उनसे डरते हैं या जिन्हें पहले कुत्ते ने काटा हो। ऐसे मामलों में कुत्ते उन लोगों पर हमला कर सकते हैं। अदालत ने यह बात यह समझाने के लिए कही कि समस्या को वैज्ञानिक और व्यवहारिक तरीके से सुलझाना जरूरी है।

वरिष्ठ वकीलों की दलीलें सुनी गईं

इस सुनवाई में देश के कई वरिष्ठ वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं। इनमें सी. यू. सिंह, कृष्णन वेणुगोपाल, ध्रुव मेहता, गोपाल शंकरनारायणन, श्याम दीवान, सिद्धार्थ लूथरा और करुणा नंदी शामिल थे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की सहायता कर रहे सीनियर एडवोकेट गौरव अग्रवाल ने बताया कि चार राज्यों ने इस मामले में अपने अनुपालन हलफनामे अदालत में दाखिल कर दिए हैं।

कुत्तों को हटाने से चूहों का खतरा बढ़ेगा

वरिष्ठ वकील सी. यू. सिंह ने दलील दी कि अगर कुत्तों को अचानक सड़कों से हटा दिया गया, तो इससे चूहों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहरों में पहले से ही चूहों और बंदरों की समस्या है। चूहों की बढ़ती आबादी से गंभीर बीमारियां और नुकसान हो सकता है। इस पर जस्टिस संदीप मेहता ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि कुत्ते और बिल्लियां दुश्मन होती हैं और बिल्लियां चूहों को मारती हैं, इसलिए शायद ज्यादा बिल्लियों को बढ़ावा देना चाहिए।

नसबंदी और वैक्सीनेशन पर जोर

वकील सिंह ने कहा कि वे कोर्ट के आदेशों का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनमें सुधार की मांग कर रहे हैं। उनका कहना था कि आवारा कुत्तों की समस्या का सबसे असरदार समाधान नसबंदी, टीकाकरण और उसी इलाके में उन्हें वापस छोड़ना है।

अस्पतालों में कुत्तों को लेकर सवाल

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम सवाल उठाया। बेंच ने पूछा कि अस्पतालों के कॉरिडोर, वार्ड और मरीजों के बेड के पास आखिर कितने कुत्ते घूमने चाहिए। कोर्ट ने संकेत दिया कि सार्वजनिक और संवेदनशील जगहों पर संतुलन बनाना बेहद जरूरी है।

 

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in