बेटे की मौत के बाद वेदांता संस्थापक अनिल अग्रवाल ने किया बड़ा फैसला, दान करेंगे अपनी 75 फीसदी संपत्ति

वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया। इस दुखद घटना के बाद अनिल अग्रवाल ने अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा समाज को दान करने के पुराने संकल्प को एक बार फिर दोहराया है।

08 January 2026

और पढ़े

  1. लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर संकट, सजा हुई तो RJD की भविष्य की राजनीति पर क्या होगा असर?
  2. दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें यूपी-उत्तराखंड सहित राज्यों का हाल
  3. सुप्रीम कोर्ट का साफ संदेश: सभी कुत्तों को हटाने का आदेश नहीं, ABC नियमों के अनुसार देखभाल जरूरी
  4. नाबालिग महिला शूटर से यौन शोषण का आरोप: राष्ट्रीय पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर POCSO केस, NRAI ने किया निलंबित
  5. दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन वाली ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण का कहर, कई इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ स्तर पर
  6. जामा मस्जिद के पास अवैध दुकानें और निर्माण पर हाई कोर्ट का एक्शन, MCD को सर्वे और कार्रवाई के आदेश
  7. स्ट्रीट डॉग पर SC में बहस: सिब्बल बोले नसबंदी जरूरी, जज का तंज ‘काउंसिलिंग भी करवा दीजिए’
  8. Delhi: तुर्कमान गेट बुलडोजर कार्रवाई में पथराव के बाद पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज; 10 लोग हिरासत में
  9. दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में देर रात बुलडोजर कार्रवाई, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल
  10. “ट्रंप पीएम मोदी का अपहरण करेंगे?” पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर सियासी घमासान
  11. बिहार पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, 17 जनवरी को होगा भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
  12. अब एक ही ऐप में सभी रेलवे सेवाएं, UTS होगा बंद, RailOne से मिलेगी 3% छूट
  13. महिला यात्रियों के लिए बड़ी राहत: Ola-Uber पर मिलेगा महिला ड्राइवर सिलेक्ट करने का ऑप्शन, नई गाइडलाइंस जारी
  14. नेपाल में फिर भड़की सांप्रदायिक हिंसा, भारत-नेपाल सीमा सील, बिहार से सटे इलाकों में हाई अलर्ट
  15. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर

वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया। इस दुखद घटना के बाद अनिल अग्रवाल ने अपनी संपत्ति का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा समाज को दान करने के पुराने संकल्प को एक बार फिर दोहराया है।

दान और समाज सेवा के वादे को अनिल अग्रवाल ने दोहराया

अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि- आज मेरी ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन है।  अनिल अग्रवाल ने आगे लिखा- उनके बेटे ने मिलकर एक ऐसा सपना देखा था, जहां कोई बच्चा भूखा न सोए, किसी को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े, हर महिला आत्मनिर्भर बने और हर युवा को सार्थक रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि अग्निवेश से किया गया यह वादा वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और स्वयं सादगी भरा जीवन जीने का संकल्प लेते हैं।

अग्निवेश की विरासत जिंदा रहेगी- वेदांता समूह संस्थापक अनिल अग्रवाल

अनिल अग्रवाल ने कहा कि उनके बेटे की विरासत उन अनगिनत लोगों के जीवन में जीवित रहेगी, जिन्हें उसने अपने कार्यों और सोच से प्रभावित किया। उनके मुताबिक, समाज के लिए किया गया काम ही अग्निवेश की सच्ची पहचान है।

कैसे हुआ अग्निवेश का निधन

महज 49 वर्षीय अग्निवेश अग्रवाल वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा थे। अमेरिका में स्कीइंग के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।

परिवार और वेदांता में उनकी भूमिका

अनिल अग्रवाल के दो बच्चों में दिवंगत पुत्र अग्निवेश और पुत्री प्रिया अग्रवाल शामिल हैं। प्रिया वेदांता समूह के बोर्ड में निदेशक हैं और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली और दुखद है, और उन्होंने परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और साहस देने की प्रार्थना की।

अनिल अग्रवाल का भावुक संदेश

अनिल अग्रवाल ने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे दुखद दिन है। उन्होंने बताया कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना के बाद न्यूयॉर्क के माउंट सीनाई अस्पताल में स्वस्थ हो रहे थे और ऐसा लग रहा था कि खतरा टल गया है, लेकिन अचानक आए हृदयाघात ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने कहा कि किसी माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

अग्निवेश की उपलब्धियां और व्यक्तित्व

अनिल अग्रवाल ने बताया कि अग्निवेश ने मेयो कॉलेज, अजमेर से शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी शख्सियत बेहद मजबूत थी—वह बॉक्सिंग चैंपियन थे, घुड़सवारी के शौकीन थे और एक बेहतरीन संगीतकार भी थे। उन्होंने Fujairah Gold जैसी सफल कंपनी की स्थापना की और हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थीं।

Written By- Anjali Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in