.jpg)
दिल्ली में इन दिनों ठिठुरन भरी ठंड से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर वासियों को प्रदूषित हवा से भी राहत भी मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार को भले ही दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता स्तर ‘खराब’ श्रेणी में रहा, लेकिन राजधानी के 20 इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ स्थिति को दर्शाता है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता इसी स्तर के आसपास बनी रह सकती है।
सर्दियों के साथ बिगड़ती जा रही दिल्ली की हवा
दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण भी लगातार लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बीते दिनों में अधिकतर समय AQI ‘खराब’, ‘बहुत खराब’, ‘गंभीर’ और कभी-कभी ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का औसत AQI 289 रहा, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा जाता है।
ठंड ने भी दिल्लीवासियों की बढ़ाई मुश्किलें
प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में इस बार कड़ाके की ठंड ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। तापमान लगातार गिर रहा है और गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही, वहीं उड़ानों पर भी असर पड़ता रहा।
गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर का हाल
गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार- 333, चांदनी चौक- 318, द्वारका-308, जहांगीरपुरी- 323, जेएलन स्टेडियम- 308, आरकेपुरम- 322, वजीरपुर-306 दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की हवा सांस संबंधी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ा सकती है। संवेदनशील लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने को बोला गया है, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड व कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। ठंड और कोहरे के कारण आने वाले दिनों में प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Written By- Anjali Mishra

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
