मादुरो को पकड़ने की तैयारी का वायरल वीडियो, ट्रंप की मौजूदगी में सेना ने किया स्पेशल ऑपरेशन का अभ्यास

सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अमेरिकी सेना के साथ एक खास सैन्य अभ्यास को मॉनिटर करते नजर आ रहे हैं।

07 January 2026

और पढ़े

  1. ‘तेल ही असली वजह’: वेनेज़ुएला की नेता ने अमेरिका पर लगाया ऊर्जा लालच का आरोप
  2. ट्रंप का ‘टैरिफ धमाका’! रूस से तेल खरीदने पर 500% टैक्स, भारत और चीन को सीधे निशाना बनाने की तैयारी
  3. ट्रंप का दावा: पीएम मोदी ने कहा- “सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?”
  4. कोलंबिया के राष्ट्रपति का ट्रंप को खुला चैलेंज, कहा-दम है तो मुझे पकड़ो.....
  5. ईरान में हिंसा बेकाबू: 35 की मौत, 1200 से ज्यादा हिरासत में, ट्रंप की तेहरान को चेतावनी
  6. बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ हैवानियत, सामूहिक बलात्कार के बाद पेड़ से बांधकर बाल काटे
  7. बांग्लादेश में हिंदू पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, मनीरामपुर में फैली दहशत
  8. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, खिड़कियों के शीशे टूटे
  9. ट्रंप ने भारत को दी फिर टैरिफ की धमकी, कहा- अमेरिका को खुश करना जरूरी है
  10. नेपाल में बड़ा विमान हादसा टला, भद्रपुर एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला बुद्ध एयर का प्लेन, 55 यात्री सुरक्षित
  11. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप की अब इन देशों को चेतावनी
  12. मादुरो अमेरिका में हिरासत में, ट्रंप बोले—वेनेजुएला अब अमेरिका चलाएगा; कमला हैरिस का तीखा हमला
  13. मादुरो की हिरासत के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
  14. वेनेजुएला में भारतीय नागरिकों के लिए भारत की एडवाइजरी, कड़ी सतर्कता की अपील
  15. अमेरिकी युद्धपोत पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की पहली तस्वीर जारी, ट्रंप ने किया दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रंप अमेरिकी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक खास सैन्य अभ्यास को देखते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह अभ्यास वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने से पहले किया गया था।

कहां और किस लिए हुआ यह अभ्यास?

रिपोर्टस के मुताबिक, यह वीडियो उस जगह का है जहां अमेरिकी सेना स्पेशल ऑपरेशन की ट्रेनिंग करती है। इस अभ्यास में वही सैनिक शामिल थे, जिन्होंने बाद में मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर अमेरिका लाने का ऑपरेशन अंजाम दिया। इस पूरे मिशन की तैयारी को ट्रंप ने खुद अपनी आंखों से देखा और हर कदम पर नजर बनाए रखी।

हेलीकॉप्टर से उतरते सैनिकों का अभ्यास

तकरीबन ढाई मिनट यानी 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो को देखा जा सकता है कि अमेरिकी सैनिक हेलीकॉप्टर से उतरते हैं। पहला हेलीकॉप्टर एक खाली इमारत की छत पर उतरता है जहां से सैनिक तेजी से अंदर घुसते हैं। वही इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से भी कई सैनिक एक साथ नीचे उतरते हैं और अपने टारगेट की ओर बढ़ते हैं। पूरा अभ्यास बेहत तेज और सटीक तरीके से किया जाता है।

ताबड़तोड़ फायरिंग और सटीक मूवमेंट

वीडियो में देखा जा सकता है कि अभ्यास के दौरान सैनिक फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते दिखाई देते हैं। हर सैनिक को पता होता है कि उसे क्या करना है और कहां जाना है। पूरा ऑपरेशन इस तरह डिजाइन किया गया था कि कम समय में टारगेट को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकला जा सके।

ट्रंप खुद कर रहे थे निगरानी

इस पूरे अभ्यास के दौरान डोनाल्ड ट्रंप खुद मौके पर मौजूद थे। वह अपने सैन्य कमांडरों से लगातार बात कर रहे थे और पूछ रहे थे कि ऑपरेशन को किस तरह अंजाम दिया जाएगा। ट्रंप के साथ अमेरिकी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जो उन्हें ऑपरेशन की हर जानकारी दे रहे थे।

मिनटों में पूरा हुआ ऑपरेशन

वीडियो में दिखता है कि महज कुछ ही मिनटों में सैनिक अपना टारगेट हासिल कर लेते हैं और फिर वहां से सुरक्षित बाहर निकल जाते हैं। यही वजह है कि माना जा रहा है कि यह पूरा अभ्यास मादुरो को पकड़ने के लिए बनाई गई रणनीति, यानी ट्रंप का “चक्रव्यूह” था।

मादुरो को पकड़ने की तैयारी का संकेत

हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि यह अभ्यास उसी ऑपरेशन से जुड़ा था, जिसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया।

क्यों चर्चा में है यह वीडियो?

यह वीडियो इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें साफ दिखता है कि अमेरिका कितनी बारीकी से ऑपरेशन की तैयारी करता है। राष्ट्रपति खुद सेना के मिशन की निगरानी करता है। कुछ ही मिनटों में बड़ा ऑपरेशन पूरा किया जा सकता है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in