टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश का सख्त रुख, कहा- देश के सम्मान की कीमत पर क्रिकेट नहीं खेलेंगे

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आजिफ नजरुल ने साफ कहा है कि देश की गरिमा, खिलाड़ियों और पत्रकारों की सुरक्षा से समझौता कर टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।

07 January 2026

और पढ़े

  1. तिलक वर्मा की सर्जरी: न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर, टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी पर सस्पेंस
  2. ICC ने बांग्लादेश की वेन्यू बदलने की मांग खारिज की, भारत में ही खेलने होंगे टी-20 वर्ल्ड कप मैच
  3. T20 World Cup 2026 : भारत जाने से इनकार पर बांग्लादेश को रेवेन्यू और विवाद की चेतावनी
  4. मुस्तफिजुर विवाद पर बांग्लादेश का बड़ा एक्शन, IPL प्रसारण पर लगाई रोक
  5. T20 World Cup 2026: भारत में खेलेगा या नहीं बांग्लादेश? ICC के फैसले का इंतजार
  6. IPL 2026 से पहले KKR से बाहर होने पर मुस्तफिजुर रहमान ने तोड़ी चुप्पी, पहली बार सामने रखी अपनी बात
  7. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, गिल कप्तान, श्रेयस और सिराज की वापसी
  8. BCCI के निर्देश पर KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को किया रिलीज
  9. BCB ने जारी किया भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल, BCCI की सहमति पर अब भी सस्पेंस
  10. 6 गेंद, 6 छक्के: SA20 में ब्रेविस-रदरफोर्ड की तूफानी साझेदारी
  11. विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजों का धमाल: सरफराज के 157 रन से मुंबई जीती, पडिक्कल का तीसरा शतक
  12. WPL 2026 से पहले RCB को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर एलीस पेरी ने लिया टूर्नामेंट से नाम वापस
  13. 7 रन में 8 विकेट! टी20 क्रिकेट को चौंकाने वाला भूटान के सोमन येशे का कारनामा
  14. स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन
  15. टेस्ट टीम में कोच बदलने की आहट? गौतम गंभीर की जगह VVS लक्ष्मण को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वे देश की गरिमा और सुरक्षा से समझौता करके क्रिकेट नहीं खेलेंगे। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आजिफ नजरूल ने कहा कि क्रिकेट उनके देश में बहुत लोकप्रिय है, लेकिन अगर राष्ट्रीय सम्मान पर आंच आती है तो टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा तनाव

जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारत और बांग्लदेश के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इसकी सबसे खास वजह है बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर किया जाना है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद लिया गया, जिससे बांग्लादेश के क्रिकेट जगद में नाराजगी फैल गई।

क्या मुस्ताफिजुर को केकेआर से हटाए जाने से नाराज है बांग्लादेश?

मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसे गंभीर मुद्दा बताया। बोर्ड ने इस मामले को लेकर आईसीसी (ICC) से संपर्क किया और मांग की कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर किसी अन्य देश में कराए जाएं।

सम्मान और सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे : आजिफ नजरुल

खेल सलाहकार आजिफ नजरुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हम क्रिकेट पसंद करने वाला देश हैं और हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। लेकिन हम अपने खिलाड़ियों, दर्शकों और पत्रकारों की सुरक्षा, या देश के सम्मान की कीमत पर क्रिकेट नहीं खेल सकते।”

उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी से जो जवाब मिला है, उससे लगता है कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति को पूरी तरह नहीं समझा गया है।

आईसीसी से फिर संपर्क करेगा बीसीबी

बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि बांग्लादेश अपने फैसले पर कायम है और आईसीसी को एक और पत्र भेजा जाएगा। यह पत्र गुरुवार या शुक्रवार तक भेजे जाने की संभावना है।

आईसीसी ने क्या कहा?

सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी और बीसीबी के बीच ऑनलाइन बैठक हुई थी। इस बैठक में आईसीसी ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल और वेन्यू नहीं बदले जाएंगे। अगर कोई टीम खेलने से मना करती है तो उसे पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं। हालांकि, बीसीबी ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई आधिकारिक चेतावनी या पत्र नहीं मिला है। बाद में बीसीबी ने बयान जारी कर कहा कि आईसीसी की ओर से अल्टीमेटम की खबरें गलत हैं।

बांग्लादेश ने आईपीएल का प्रसारण किया बंद

इस विवाद के बीच बांग्लादेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आईपीएल के प्रसारण और प्रचार पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है।

आईपीएल पर बैन क्यों लगाया गया?

5 जनवरी को जारी सरकारी आदेश में कहा गया कि आईपीएल से जुड़े सभी टीवी प्रसारण, प्रमोशनल कार्यक्रम और इवेंट कवरेज को तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है। सरकार ने कहा कि यह फैसला जनहित में लिया गया है।

आगे क्या होगा?

फिलहाल बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के चार लीग मैच भारत में खेलने हैं। अब सबकी नजरें आईसीसी पर हैं कि वह इस विवाद को कैसे सुलझाता है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in