BJP MLA Death: कौन थे बीजेपी विधायक, जिन्होंने कल मनाया जन्मदिन और आज हार्ट अटैक से हुआ अचानक निधन?

बरेली स्थित सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया।

10 घंटे पहले

और पढ़े

  1. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाई कोर्ट से जमानत
  2. Mumbai: बहन की ननद ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, शादीशुदा महिला से इश्क करना पड़ा भारी
  3. हिमाचल के कॉलेज में दरिंदगी, रैगिंग और यौन उत्पीड़न से छात्रा की दर्दनाक मौत
  4. जम्मू-कश्मीर के उरी में भूस्खलन से मचा हड़कंप, श्रीनगर-बारामूला हाईवे बंद; बर्फबारी से कई सड़कें सील
  5. क्या लालू परिवार में हो गई सुलह? राबड़ी आवास पहुंचकर तेज प्रताप ने बढ़ाई सियासी हलचल
  6. न्यू ईयर पर हरियाणा की माताओं को बड़ा तोहफा, लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा बढ़ा
  7. पत्रकार के सवाल पूछते ही भड़के कैलाश विजयवर्गीय, मीडिया से बोले-‘फोकट की बात मत करो’
  8. 12 बजे बम ब्लास्ट होगा..., संजय राउत के घर के बाहर इस धमकी से मचा हड़कंप
  9. कौन हैं अजय सिंघल? 1992 बैच के IPS को मिली हरियाणा डीजीपी की कमान
  10. न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली-NCR वालों के लिए बड़ी राहत, सस्ती हुई PNG गैस
  11. SIR पर EC से जवाब न मिलने से नाराज TMC, अभिषेक बनर्जी बोले-“किसी सवाल का साफ जवाब नहीं
  12. क्लीन सिटी की कड़वी सच्चाई; इंदौर में दूषित पानी से 9 मौतें, दर्जनों अस्पताल में
  13. टोंक में बड़ी साजिश नाकाम, कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद; दो आरोपी गिरफ्तार
  14. फरीदाबाद: लिफ्ट देने के बहाने महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने दो संदिग्ध हिरासत में लिए
  15. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य आयोजन, राजनाथ और योगी ने किए दर्शन

Dr Shyam Bihari Lal Passes Away : उत्तर प्रदेश के बरेली से फरीदपुर विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया। 60वां जन्मदिन मनाने के सिर्फ एक दिन बाद यह दुखद घटना सामने आई। वे बरेली स्थित सर्किट हाउस में पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में चल रही बैठक में शामिल थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया।

चश्मदीद गवाह के मुताबिक, बैठक के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा लेकिन इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

डॉ. श्याम बिहारी लाल बरेली जिले की आरक्षित फरीदपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू लता, एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर है जबकि राजनीतिक जगत से लगातार श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं।

कौन हैं BJP विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल?

डॉ. श्याम बिहारी लाल का जन्म 1 जनवरा 1966 में हुआ था, वह उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक जाना-माना चेहरा रहे हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और बरेली जिले की आरक्षित फरीदपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे इस सीट से दो बार विधायक चुने गए।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

डॉ. श्याम बिहारी लाल का जन्म बरेली में स्वर्गीय राधेश्याम के परिवार में हुआ था। वे विवाहित थे और उनके परिवार में पत्नी मंजू लता, एक बेटा और दो बेटियां हैं। शैक्षणिक रूप से वे अत्यंत योग्य थे स्नातकोत्तर के साथ उन्होंने पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की थी।

शिक्षा से राजनीति तक का सफर

पेशे से प्रोफेसर रहे डॉ. श्याम बिहारी लाल महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष थे। इसके अलावा उन्होंने पंचाल संग्रहालय के निदेशक और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा की शासी परिषद के सदस्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्व भी निभाए।

राजनीतिक करियर

डॉ. श्याम बिहारी लाल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी। उन्होंने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बताते हुए राजनीति में कदम रखा। वर्ष 2007, 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने सक्रिय भागीदारी की। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय पाल सिंह को 2,921 मतों से पराजित किया।

विकास और सख्त फैसलों के लिए पहचान

डॉ. श्याम बिहारी लाल अपने क्षेत्र में ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई, टीबी मरीजों के लिए पोषण किट वितरण, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे के विस्तार जैसे कार्यों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके प्रयासों से फरीदपुर में कई नए उद्योग स्थापित हुए और किसानों को हजारों करोड़ रुपये की आर्थिक राहत मिली।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in