.jpg)
जम्मू-कश्मीर के उरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पहाड़ों से चट्टानें गिरकर सड़क पर आ गिरीं। यह घटना बारामूला–उरी रोड पर हुई, जहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। बारामूला में इको पार्क के सामने भूस्खलन के चलते ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया गया है। पहाड़ से लगातार चट्टानें और मलबा गिरने के कारण स्थिति बेहद जोखिम भरी बनी हुई है।
श्रीनगर–बारामूला नेशनल हाईवे बंद
इको पार्क इलाके में हुए भूस्खलन के चलते श्रीनगर–बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है। इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
लगातार गिरते मलबे और चट्टानों के कारण इलाके में डर का माहौल है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
भारी बर्फबारी से मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड बंद
भारी बर्फबारी के चलते कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से इन मार्गों पर यात्रा न करने की अपील की है।
जम्मू–श्रीनगर हाईवे खुला, लेकिन सावधानी जरूरी
अधिकारियों के अनुसार जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिलहाल वाहनों के लिए खुला है, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों को दिन के समय ही सफर करने की सलाह दी गई है।
पीर की गली और सिंथनटॉप मार्ग भी सील
शोपियां और अनंतनाग को पुंछ व किश्तवाड़ से जोड़ने वाले पीर की गली और सिंथनटॉप मार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिए गए हैं। मौसम में सुधार के बाद इन सड़कों को साफ कर यातायात बहाल किया जाएगा।
Written By-Anjali Mishra













.jpg)

