
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला फिल्मों या किसी बयान का नहीं, बल्कि आईपीएल से जुड़ा हुआ है। मशहूर आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “हीरो नहीं” बताया और उनके रुख को “देशद्रोही” करार दिया। उनके इस बयान के बाद सियासी और सामाजिक हलकों में बहस तेज हो गई है।
शाहरुख खान पर क्यों भड़के जगद्गुरू रामभद्राचार्य?
एएनआई से बातचीत के दौरान जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान को लेकर कड़ा बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड के हीरो शाहरुख खान आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खिलाना चाहते हैं। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं, वह तो करेंगे ही, वह कोई हीरो नहीं है। उनका कोई चरित्र नहीं है, उनका रुख निरंतर देशद्रोही रहा है।"
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On Spiritual leader Devkinandan Thakur's statement on Superstar Shah Rukh Khan, Jagadguru Swami Rambhadracharya says, "He (Shah Rukh Khan) is not a hero. Shah Rukh Khan does not have a character. His actions have been those of a traitor..." pic.twitter.com/584k5SoZtq
— ANI (@ANI) January 1, 2026
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा विवाद आईपीएल 2026 से जुड़ा हुआ है। शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया है। हाल के समय में बांग्लादेश में हिंसा और हिंदुओं पर हमलों की खबरों के बीच केकेआर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी देखने को मिल रही है।
जगद्गुरू रामभद्राचार्य का मानना है कि ऐसे माहौल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ऐसा करेंगे ही, क्योंकि उनका नजरिया पहले से ही विवादित रहा है।
पहले भी निशाने पर आ चुके हैं शाहरुख खान
जगद्गुरू रामभद्राचार्य शाहरुख खान की आलोचना करने वाले पहले संत नहीं हैं। इससे पहले देवकीनंदन ठाकुर और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शाहरुख खान और केकेआर के फैसले पर सवाल उठा चुके हैं। इन सभी का कहना है कि जब बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं हैं, तब वहां के खिलाड़ी को प्रमोट करना सही संदेश नहीं देता।
मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर क्या है पूरा मामला?
मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2026 ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। केकेआर द्वारा उन्हें खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है। लोग इसे संवेदनहीन फैसला बता रहे हैं।
बीसीसीआई का साफ रुख
इस पूरे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्थिति साफ कर दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा और आईपीएल में उनकी भागीदारी नियमों के अनुसार जारी रहेगी।
राजनीति और समाज में तेज हुई बहस
शाहरुख खान को लेकर दिए गए इस बयान ने एक बार फिर खेल, राजनीति और भावनाओं को आमने-सामने ला दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाता है और केकेआर या शाहरुख खान की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।
Saurabh Dwivedi



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
