
साल 2025 लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए कुछ खास रहा नहीं इस वर्ष उनके परिवार में कई मतभेद देखने को मिला। वहीं साल बदलते ही एक भावनात्मक मोड़ देखने को नजर आया। न्यू ईयर के दिन ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने बिहार की राजनीति और लालू परिवार दोनों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
लंबे समय से परिवार से दूर चल रहे तेज प्रताप यादव अचानक रबड़ी आवास पहुंचे और अपनी मां राबड़ी देवी के साथ जन्मदिन मनाया। इस एक मुलाकात ये यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या लालू परिवार में दूरियां अब कम हो रही हैं?
राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप की चौंकाने वाली एंट्री
दरअसल, आज साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी को पूर्व सीएम राबड़ी देवी का जन्मदिन होता है। इसी खास मौके पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव करीब 7 महीने बाद 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। मई 2025 में अनुष्का यादव प्रकरण के बाद तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया गया था। तब से वे इस घर में नजर नहीं आए थे। नए साल के पहले दिन उनकी यह अचानक मौजूदगी सभी के लिए चौंकाने वाली रही।
मां के साथ तस्वीर, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य नदारद
तेज प्रताप ने मां राबड़ी देवी के साथ बैठकर जन्मदिन का केक काटा और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि इस मौके पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव या परिवार का कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था।
लालू यादव दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर थे तेजस्वी यादव पत्नी रेचल के साथ विदेश यात्रा पर हैं। राबड़ी आवास पर उस समय कोई पार्टी कार्यकर्ता भी नहीं दिखा। यह मुलाकात पूरी तरह निजी और भावनात्मक रही।
मीडिया से बोले तेज प्रताप, दिखे भावुक
राबड़ी आवास से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे मां का जन्मदिन मनाने आए थे और साथ बैठकर केक काटा। उन्होंने बिहारवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। मां से मुलाकात के सवाल पर वे भावुक हो गए और कहा कि “मां बहुत मानती हैं… वही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।”
#WATCH पटना, बिहार: जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैं सभी को नव वर्ष की बहुत शुभकामनाएं देता हूं...आज मेरी मां का भी जन्मदिन है, उनसे मैंने आशीर्वाद लिया है...मैंने उनके साथ जन्मदिन मनाया...नए साल में नए तरीके से युवा आगे बढ़ें, अपने माता-पिता का आशीर्वाद… pic.twitter.com/GAb9BEbWHE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2026
इस्कॉन मंदिर में की पूजा, मां के लिए मांगी दुआ
मां से मिलने के बाद तेज प्रताप यादव इस्कॉन मंदिर भी पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान कृष्ण से मां की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। यह कदम भी उनके भावनात्मक पक्ष को दर्शाता है।
मां के लिए भावुक सोशल मीडिया पोस्ट
तेज प्रताप ने फेसबुक पर एक लंबा भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि मां परिवार की आत्मा हैं। हर खुशी, हर प्रार्थना और घर जैसा एहसास मां की वजह से है। उन्होंने लिखा कि जब कोई साथ नहीं देता, तब भी मां मजबूती से खड़ी रहती हैं। मां को उन्होंने सबसे बड़ी प्रेरणा बताया।
सात महीने पुराना विवाद और आज की तस्वीर
मई 2025 में अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद तेज प्रताप विवादों में आ गए थे। पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक हुए बिना दूसरी शादी की खबरों ने राजनीतिक भूचाल ला दिया। इसके बाद लालू यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया। हालांकि इतने महीनों में तेज प्रताप मां राबड़ी देवी से जुड़े रहे। अब नए साल पर मां के जन्मदिन पर उनकी मौजूदगी ने यह संकेत जरूर दे दिया है कि परिवार में रिश्तों की बर्फ धीरे-धीरे पिघल रही है।
Saurabh Dwivedi









.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)