
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए साल 2025 बेहद यादगार रहा। यह साल उनके करियर में आगे बढ़ने का मौका लेकर आया, तो वहीं निजी जीवन में भी उन्होंने एक नई और खूबसूरत जिम्मेदारी को अपनाया। फिल्मों में लगातार मेहनत और घर में बढ़ती खुशियों ने इस साल को उनके लिए खास बना दिया।
पिता बनने से बदली जिंदगी की सोच
2025 के दौरान सिद्धार्थ और उनकी पत्नी, अभिनेत्री कियारा आडवाणी, अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने। उनकी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा गया, जिसने सिद्धार्थ की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया। एक अभिनेता होने के साथ-साथ अब वह एक जिम्मेदार पिता भी हैं। सिद्धार्थ ने माना कि बेटी के आने के बाद उन्हें जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल गया है।
इंस्टाग्राम वीडियो में दिखाई सालभर की झलक
सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें 2025 की खूबसूरत यादें समेटी गई हैं। इस वीडियो में शूटिंग सेट्स से लेकर घर के निजी पलों तक की झलक देखने को मिली। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि काम और घर के बीच कहीं जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया, जिसने उन्हें और ज्यादा संवेदनशील और मजबूत बनाया।
उन्होंने 2025 को अलविदा कहते हुए कहा कि यह साल उन्हें विकास, शांति और सिनेमा से भरपूर अनुभव दे गया।
कियारा आडवाणी के साथ खास पल
वीडियो में सिद्धार्थ को अपनी पत्नी कियारा की मदद करते हुए भी देखा गया, खासतौर पर उस वक्त जब कियारा अपनी मेट गाला डेब्यू की तैयारी कर रही थीं और वह प्रेग्नेंट थीं। इसके अलावा, बेटी सरायाह के साथ सिद्धार्थ के कुछ भावुक और प्यारे पल भी वीडियो में शामिल थे।
कियारा ने भी बताया 2025 को ‘पहला सब कुछ’ वाला साल
कियारा आडवाणी ने भी अपने सोशल मीडिया पर 2025 को “पहली बारों का साल” बताया। उन्होंने कहा कि यह साल उनके दिल को नए अनुभवों और खुशियों से भर गया। उन्होंने 2026 के लिए भी आभार और उत्साह जताया।
आने वाली फिल्मों की तैयारी
काम की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘VVAN: Force Of The Forest’ में नजर आएंगे। वहीं कियारा आडवाणी फिल्म ‘Toxic’ में यश और नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
Saurabh Dwivedi



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
