पत्रकार के सवाल पूछते ही भड़के कैलाश विजयवर्गीय, मीडिया से बोले-‘फोकट की बात मत करो’

देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से अधिक लोग बीमार हैं।

01 January 2026

और पढ़े

  1. BJP MLA Death: कौन थे बीजेपी विधायक, जिन्होंने कल मनाया जन्मदिन और आज हार्ट अटैक से हुआ अचानक निधन?
  2. Mumbai: बहन की ननद ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, शादीशुदा महिला से इश्क करना पड़ा भारी
  3. हिमाचल के कॉलेज में दरिंदगी, रैगिंग और यौन उत्पीड़न से छात्रा की दर्दनाक मौत
  4. जम्मू-कश्मीर के उरी में भूस्खलन से मचा हड़कंप, श्रीनगर-बारामूला हाईवे बंद; बर्फबारी से कई सड़कें सील
  5. क्या लालू परिवार में हो गई सुलह? राबड़ी आवास पहुंचकर तेज प्रताप ने बढ़ाई सियासी हलचल
  6. न्यू ईयर पर हरियाणा की माताओं को बड़ा तोहफा, लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा बढ़ा
  7. 12 बजे बम ब्लास्ट होगा..., संजय राउत के घर के बाहर इस धमकी से मचा हड़कंप
  8. कौन हैं अजय सिंघल? 1992 बैच के IPS को मिली हरियाणा डीजीपी की कमान
  9. न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली-NCR वालों के लिए बड़ी राहत, सस्ती हुई PNG गैस
  10. SIR पर EC से जवाब न मिलने से नाराज TMC, अभिषेक बनर्जी बोले-“किसी सवाल का साफ जवाब नहीं
  11. क्लीन सिटी की कड़वी सच्चाई; इंदौर में दूषित पानी से 9 मौतें, दर्जनों अस्पताल में
  12. टोंक में बड़ी साजिश नाकाम, कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद; दो आरोपी गिरफ्तार
  13. फरीदाबाद: लिफ्ट देने के बहाने महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने दो संदिग्ध हिरासत में लिए
  14. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य आयोजन, राजनाथ और योगी ने किए दर्शन
  15. बिहार चुनाव हार के बाद महागठबंधन में दरार, कांग्रेस-RJD में तीखी बयानबाजी!

बुधवार रात को जब मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मीडिया ने सवाल पूछा तो वह नाराज हो गए और अपशब्द कहने लगे। देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 10 लोगों की मौत के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इसी मामले को लेकर जब पत्रकारों ने मंत्री से सवाल किया, तो वह भड़क उठे।

मीडिया से बातचीत के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल पूछने के तरीके पर नाराजगी जताई और कहा कि बेवजह के सवाल न किए जाएं। इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद वह बिना जवाब दिए मौके से चले गए। मंत्री के इस व्यवहार के बाद वहां कुछ देर तक अफरा-तफरी और हंगामे की स्थिति बनी रही।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद 150 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इलाके में हालात गंभीर बने हुए हैं और लोग डरे हुए हैं।

कैसे हुई मासूम की तबीयत खराब?

मराठी मोहल्ला निवासी सुनील साहू ने बताया कि उनके छह महीने के बेटे को दूध पिलाया गया था, जिसमें नल का पानी मिलाया गया था। इसके कुछ ही समय बाद बच्चे को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मां का दर्दनाक बयान

रोते हुए साधना ने कहा, “मैं अपना बच्चा खो चुकी हूं। पता नहीं इस गंदे पानी की वजह से और कितने बच्चों को जान गंवानी पड़ेगी।” परिवार ने यह भी बताया कि उनकी 10 साल की बेटी को भी लगातार पेट दर्द की शिकायत हो रही है।

दूषित पानी की दिक्कतों को लेकर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय?

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में जहां-जहां पानी से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद इंदौर के भागीरथपुरा इलाके का दौरा कर लौटे हैं। वहां अभी भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में बड़ी संख्या में लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

200 लोग अस्पताल में भर्ती

मंत्री के अनुसार, कल और परसों के बीच करीब 200 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए थे। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि अब तक करीब 1400 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इनमें से कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है, जिससे राहत की बात कही जा सकती है।

इलाज पर सरकार का पूरा ध्यान

मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यही है कि सभी मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज मिले। इसके लिए अस्पतालों में जरूरी इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी इलाज के लिए परेशान न होना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सीवर लीकेज बना वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सीवर लाइन के लीकेज के कारण गंदा पानी पीने की पाइपलाइन में मिल गया। इंदौर को नर्मदा नदी से पाइपलाइन के जरिए पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन इसी लाइन में गंदा पानी घुस गया।

प्रशासन की कार्रवाई

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ऐसी लापरवाही भविष्य में नहीं होने दी जाएगी। इस मामले में नगर निगम के एक जोनल अधिकारी और एक सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री प्रभावित परिवार से मिलने भी जाएंगे।

मुआवजे का ऐलान

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या अब कम हो रही है और गरीब बस्ती होने के कारण इलाज पूरी तरह मुफ्त रखा गया है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in