
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलीस पेरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
एलीस पेरी का बाहर होना RCB के लिए काफी बड़ा नुकसान माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
2024 की चैंपियन RCB के लिए बड़ा नुकसान
एलीस पेरी ने WPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और RCB को पहली बार खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहीं। उन्होंने WPL इतिहास में पहली बार एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
एलीस पेरी का WPL रिकॉर्ड
अब तक खेले गए 25 WPL मुकाबलों में एलीस पेरी ने 972 रन बनाए। 8 अर्धशतक लगाए, 14 विकेट लिए, उनकी इकॉनमी रेट 8.25 रही। ये आंकड़े बताते हैं कि वह RCB के लिए कितनी अहम खिलाड़ी थीं।
सायली सातघरे को मिला मौका
एलीस पेरी की जगह RCB ने भारतीय ऑलराउंडर सायली सातघरे को टीम में शामिल किया है। सायली इससे पहले गुजरात जायंट्स का हिस्सा थीं, लेकिन बाद में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। हाल ही में हुई नीलामी में वह 30 लाख रुपये में भी अनसोल्ड रहीं, लेकिन अब पेरी के हटने से उन्हें एक बड़ा मौका मिल गया है। अब RCB के पास विदेशी ऑलराउंडर के तौर पर सिर्फ साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क ही बची हैं।
अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने भी नाम वापस लिया
WPL 2026 से सिर्फ एलीस पेरी ही नहीं, बल्कि कुछ और विदेशी खिलाड़ियों ने भी नाम वापस लिया है।
एनेबल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) ने दिल्ली कैपिटल्स से खेलने से मना कर दिया है।
उनकी जगह अलाना किंग को 30 लाख रुपये में शामिल किया गया है।
तारा नॉरिस (USA) भी WPL नहीं खेलेंगी, क्योंकि उन्हें महिला T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए चुना गया है।
तारा नॉरिस की जगह चार्ली नॉट
तारा नॉरिस की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को 10 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली हैं, लेकिन WBBL में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
WPL 2026 की शुरुआत
RCB अपना पहला मुकाबला 9 दिसंबर को दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई में खेलेगी। वहीं UP वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स भी जनवरी में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
टूर्नामेंट से पहले बदला समीकरण
कई स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से WPL 2026 से पहले ही टीमों के समीकरण बदल गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बदले हुए संयोजन के साथ कौन-सी टीम बाजी मारती है।
Saurabh Dwivedi


.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
