7 रन में 8 विकेट! टी20 क्रिकेट को चौंकाने वाला भूटान के सोमन येशे का कारनामा

भूटान के 22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सोमन येशे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने म्यांमार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए टी20I में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

29 December 2025

और पढ़े

  1. WPL 2026 से पहले RCB को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर एलीस पेरी ने लिया टूर्नामेंट से नाम वापस
  2. स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन
  3. टेस्ट टीम में कोच बदलने की आहट? गौतम गंभीर की जगह VVS लक्ष्मण को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान
  4. ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का ऐलान
  5. MCG टेस्ट में इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत, स्टीव स्मिथ बोले-“इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेला”
  6. INDW vs SLW : शैफाली वर्मा की तूफानी 79 रन की पारी, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
  7. विजय हजारे ट्रॉफी: विराट कोहली की तेज 77 रन की पारी, रोहित शर्मा रहे गोल्डन डक
  8. विराट के नन्हे फैन को रोहित शर्मा ने लगाया गले, पैर छूने से रोका; वीडियो ने जीता दिल
  9. Vijay Hazare Trophy 2025 : रोहित शर्मा का तूफान, 155 रन ठोक डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
  10. IND VS NZ : भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, वनडे और टी20 सीरीज में दिखेंगे नए चेहरे
  11. IND vs SL, 2nd Women T20I: शेफाली के तूफानी खेल से श्रीलंका ढेर, भारत की शानदार जीत
  12. दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, पहली बार बनीं दुनिया की नंबर-1 T20I गेंदबाज
  13. Vijay Hazare Trophy 2025-26: मुंबई टीम को बड़ी मजबूती, सूर्या और शिवम दुबे की एंट्री
  14. IND vs PAK U19 Final: भारत का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूटा, पाकिस्तान ने 191 रनों से जीता एशिया कप
  15. U-19 Asia Cup Final: पाकिस्तान ने भारत को दिया 348 रनों का टारगेट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया है। भूटान के 22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सोमन येशे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था। सोमन टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

म्यांमार के खिलाफ घातक गेंदबाजी

यह ऐतिहासिक प्रदर्शन भूटान और म्यांमार के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में देखने को मिला। यह मैच गेलेफू इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। म्यांमार की टीम भूटान द्वारा दिए गए 127 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन सोमन येशे की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम टिक नहीं सकी।

4 ओवर में सिर्फ 7 रन, 8 बल्लेबाज आउट

सोमन येशे ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 7 रन देकर 8 विकेट झटके। उनकी घातक स्पिन गेंदबाजी के कारण म्यांमार की पूरी टीम केवल 45 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत गेंदबाजी प्रदर्शन माना जा रहा है।

सीरीज में भी रहा भूटान का दबदबा

इस मुकाबले के साथ ही भूटान ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पूरी सीरीज में भूटान का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें सोमन येशे ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरी सीरीज में 13 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

करियर की शुरुआत से लगातार शानदार प्रदर्शन

सोमन येशे ने साल 2022 में मलेशिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 3 विकेट लिए थे। अब तक वह 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

7 विकेट लेने वाले गेंदबाजों से आगे निकले सोमन

इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लेने वाले कुल 6 गेंदबाज रहे हैं। पुरुष टी20I में मलेशिया के सयाजरुल इद्रस और बहरीन के अली दाऊद ने 7 विकेट लिए थे। वहीं महिला टी20I में इंडोनेशिया, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना और साइप्रस की गेंदबाजों ने यह कारनामा किया था। लेकिन 8 विकेट लेकर सोमन येशे सबसे आगे निकल गए हैं।

भारतीय गेंदबाजों का भी रहा शानदार रिकॉर्ड

भारत के दीपक चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो फुल मेंबर टीम्स के बीच टी20I में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

सोमन येशे का यह रिकॉर्ड न सिर्फ भूटान क्रिकेट के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के टी20 क्रिकेट इतिहास के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in