‘सबसे बड़े भगोड़े’ वीडियो पर ललित मोदी ने मांगी माफी, कहा- भारतीय सरकार का पूरा सम्मान करता हूं

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने विजय माल्या के साथ वायरल हुए पार्टी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। वीडियो में दोनों खुद को “भारत के सबसे बड़े भगोड़े” बताते नजर आए थे, जिस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

2 घंटे पहले

और पढ़े

  1. “डर में जी रहे हैं, भरोसा टूट रहा है”: उन्नाव रेप केस दोषी की बेटी का खुला पत्र
  2. Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर लगाई रोक, हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे
  3. आपने कल शरारत...! RSS-BJP की तारीफ पर दिग्विजय सिंह से बोले राहुल गांधी
  4. उन्नाव बलात्कार मामला: जमानत के बाद पीड़िता ने मांगी CM योगी से सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट में 29 दिसंबर को सुनवाई दिसंबर
  5. पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई, पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने बंकर में छिपने की बात मानी
  6. RSS-BJP पर दिग्विजय सिंह के पोस्ट से कांग्रेस में दरार, खुलकर आमने-सामने नेता
  7. मालगाड़ी बेपटरी से रेल यातायात प्रभावित, हावड़ा–दिल्ली रूट की 11 ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट
  8. मनरेगा पर कांग्रेस का हंगामा सिर्फ राजनीति, वीबी-जी राम जी से मजबूत होगा ग्रामीण रोजगार: शिवराज सिंह चौहान
  9. मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस का सड़क पर संघर्ष, राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला
  10. नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत 966 लोग गिरफ्तार
  11. CWC बैठक के बीच दिग्विजय सिंह की पोस्ट से मचा सियासी बवाल, PM मोदी की पुरानी फोटो से कांग्रेस नेतृत्व को संदेश?
  12. “हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े हैं” वीडियो पर सरकार की प्रतिक्रिया, ललित मोदी-विजय माल्या को लाने पर क्या बोला MEA
  13. देश के 20 होनहार बच्चों को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 से किया गया सम्मानित, खेल और विज्ञान में शानदार प्रदर्शन
  14. ऑपरेशन सिंदूर 2.0 से डरा पाकिस्तान, POK में एंटी-ड्रोन तैनाती तेज
  15. Unnao Rape Case : दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, कुलदीप सेंगर की जमानत रद्द करने की मांग

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर माफी मांगी है। इस वीडियो में वह लंदन में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों खुद को “भारत के सबसे बड़े भगोड़े” कहते हुए हंसते हुए दिखते हैं। इस बयान को भारत और भारतीय सरकार का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा गया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था वीडियो

ललित मोदी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था- “चलो भारत में फिर से इंटरनेट तोड़ देते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या।” यह पार्टी लंदन के बेलग्रेव स्क्वायर स्थित ललित मोदी के घर पर विजय माल्या के 70वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई थी।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूज़र्स ने इसे भारत और सरकार का खुला मज़ाक बताया। लोगों का कहना था कि आर्थिक अपराधों के आरोपी विदेश में बैठकर इस तरह मज़ाक उड़ा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है।

एक यूज़र ने लिखा-“यह मजाक नहीं है, बल्कि भारतीय व्यवस्था का खुलेआम मजाक है। इससे गलत संदेश जाता है कि अमीर लोग देश को लूटकर भाग सकते हैं।”

ललित मोदी ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर माफी मांगते हुए लिखा कि “अगर मेरी किसी बात से किसी की भावना आहत हुई हो, खासकर भारत सरकार की, तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा इरादा ऐसा बिल्कुल नहीं था। मैं भारतीय सरकार का पूरा सम्मान करता हूं।” उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया और उनका ऐसा कोई मकसद नहीं था।

सरकार ने जताई सख्त आपत्ति

भारत सरकार ने इस पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि दोनों आरोपियों को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि “हम भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई देशों से संपर्क में हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में कई कानूनी जटिलताएं होती हैं।”

क्यों हैं दोनों आरोपी?

विजय माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस के नाम पर लिए गए हजारों करोड़ रुपये के कर्ज में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। वह 2016 में भारत छोड़कर चले गए थे।

ललित मोदी पर आईपीएल के शुरुआती वर्षों में वित्तीय गड़बड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। वह 2010 में भारत छोड़ चुके हैं।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in