.jpg)
प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर 2.0 रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया एक खास सीन दर्शकों को चौंका रहा है। इस सीन में प्रभास एक ऐसे लुक में नजर आते हैं, जिसे देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं।
जोकर से मिलता-जुलता प्रभास का नया लुक
ट्रेलर के अंतिम दृश्य में प्रभास सूट पहने हुए नजर आते हैं। उनका सिर झुका होता है और हाथ में एक बड़ा हथौड़ा दिखाई देता है। जैसे ही वे सिर उठाते हैं, उनके चेहरे पर सफेद मेकअप और रंग-बिरंगे निशान नजर आते हैं, जो जोकर की याद दिलाते हैं। यह लुक काफी हद तक हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ (2019) में जोकिन फीनिक्स के किरदार से प्रेरित लगता है।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
इस सीन के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई। कई लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक स्टाइलिश लुक नहीं, बल्कि एक पुराने विवाद की ओर इशारा करता है। X पर कई यूजर्स ने दावा किया कि यह लुक अभिनेता अरशद वारसी की 2024 में की गई टिप्पणी से जुड़ा हो सकता है।
अरशद वारसी की टिप्पणी से जुड़ रहा है मामला
दरअसल, 2024 में एक पॉडकास्ट के दौरान अरशद वारसी ने फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास के किरदार को लेकर टिप्पणी की थी और उसे जोकर जैसा बताया था। इसी बयान के बाद यह चर्चा शुरू हुई कि क्या ‘द राजा साब’ में प्रभास का जोकर लुक उसी बयान का जवाब है।
फैंस बोले यह है ‘मास रिप्लाई’
कई प्रशंसकों ने इसे प्रभास की ओर से एक सशक्त जवाब बताया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह “मास लेवल रिप्लाई” है, जबकि कुछ ने इसे प्रभास की आत्मविश्वास भरी वापसी कहा। वहीं कुछ लोगों ने मजाक में यह भी कहा कि “GTA 6 से पहले प्रभास का जोकर वर्जन देखने को मिल गया।”
अरशद वारसी ने बाद में दी सफाई
बाद में अरशद वारसी ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका इशारा अभिनेता प्रभास की ओर नहीं, बल्कि फिल्म में उनके किरदार की ओर था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभास एक बेहतरीन अभिनेता हैं और जब अच्छे कलाकार को कमजोर किरदार मिलता है, तो निराशा होती है।
कब रिलीज होगी ‘द राजा साब’
फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
- YUKTI RAI

.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

