
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। नैनीताल नेशनल हाईवे पर भूसे से भरा एक ओवरलोड ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और पास से गुजर रही एक बोलेरो गाड़ी पर पलट गया। इस हादसे में बोलेरो चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
कहां और कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र में पहाड़ी गेट के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, भूसा लदा ट्रक हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ा, वह डिवाइडर से टकराया और पलटते हुए बगल से चल रही बोलेरो गाड़ी के ऊपर जा गिरा। ट्रक के भारी वजन के कारण बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
बोलेरो पर लिखा था ‘उत्तर प्रदेश सरकार’
हादसे के बाद जब पुलिस ने बोलेरो को देखा तो उस पर “Uttar Pradesh Government” लिखा हुआ मिला। इससे यह सवाल उठने लगे कि क्या यह गाड़ी सरकारी थी। हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि इस बात की अभी जांच की जा रही है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाया गया।
JCB की मदद से निकाला गया शव
बोलेरो ट्रक के नीचे बुरी तरह दब गई थी। ऐसे में JCB मशीन की मदद से बोलेरो को हटाया गया और मृतक का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू
SP विद्यासागर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। बोलेरो में केवल एक ही व्यक्ति मौजूद था और किसी अन्य के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं मिली।
हाईवे पर यातायात प्रभावित
हादसे के कारण नैनीताल नेशनल हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। स्थिति संभालने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को तैनात किया गया, ताकि सड़क को साफ किया जा सके और ट्रैफिक सुचारु किया जा सके।
Saurabh Dwivedi


.jpg)

.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)