घने कोहरे ने दिल्ली-NCR को जकड़ा, उड़ानें रद्द, स्कूल बंद

सोमवार को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा छा गया, जिससे सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह के समय हालात ऐसे थे कि कई जगह दिखाई देना लगभग नामुमकिन हो गया।

4 घंटे पहले

और पढ़े

  1. बांग्लादेश में हिंदू परिवार पर हमला: घरों में लगाई आग, दरवाजे बाहर से बंद कर फंसाने की कोशिश
  2. Rampur Road Accident: भूसे से भरा ट्रक बोलेरो पर पलटा, 1 की मौत
  3. अरावली पर सुप्रीम कोर्ट का यू-टर्न, खनन से जुड़े पुराने आदेश पर लगाई रोक
  4. आंध्र प्रदेश: चलती ट्रेन में आग से हड़कंप, टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस हादसे में एक की मौत
  5. बरेली कैफे में बवाल: जन्मदिन पार्टी के दौरान ‘लव जिहाद’ के आरोप, दो मुस्लिम युवकों से मारपीट
  6. “कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता”- वायरल वीडियो के बाद BJP पार्षद के पति पर बलात्कार व धमकी का केस, गिरफ्तारी
  7. हुमायूं कबीर का बेटा गिरफ्तार, मारपीट पर सियासी संग्राम तेज
  8. नए साल से पहले दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, हवा बनी जानलेवा
  9. Unnao Rape Case : पीड़िता का बड़ा आरोप, CBI जांच अधिकारी पर जज से मिलीभगत का दावा, शिकायत दर्ज
  10. UP SIR Update: यूपी में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे, 31 दिसंबर को जारी होगा ड्राफ्ट
  11. "अगर मुसलमान 19 बच्चा पैदा करता है तो आप 25 पैदा करो”- वारिस पठान के बयान से मचा सियासी बवाल
  12. Udaipur Rape Case: बर्थडे पार्टी के बाद महिला की जिंदगी उजड़ी, डैशकैम बना सबसे बड़ा सबूत
  13. Parno Mitra News: कौन हैं पर्णो मित्रा? BJP छोड़ TMC में शामिल होने से बंगाल की राजनीति में हलचल
  14. जयपुर: चौमू में धार्मिक स्थल के पास विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद
  15. दिल्ली प्रदूषण पर ‘सांता क्लॉज’ की स्किट पड़ी भारी, AAP नेता सौरभ भारद्वाज समेत तीन पर FIR

सोमवार को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा छा गया, जिससे सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह के समय हालात ऐसे थे कि कई जगह दिखाई देना लगभग नामुमकिन हो गया। कोहरे की वजह से हवाई, रेल और सड़क यातायात पर सीधा असर पड़ा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर बड़ा असर

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 128 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। इनमें 64 आने वाली और 64 जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा 8 फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने सुबह ही यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि खराब दृश्यता के कारण उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना है।

फ्लाइट डायवर्ट, जयपुर एयरपोर्ट पर दबाव

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट, जो गोवा के मोपा एयरपोर्ट से रात 11:55 बजे रवाना हुई थी और सुबह 2:35 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी, उसे अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट पर पहले से ही कई उड़ानें डायवर्ट होने के कारण वहां भारी भीड़ और दबाव बना रहा।

एयरलाइंस ने जारी की चेतावनी

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता कम और बार-बार बदल रही है, जिससे उड़ानों का संचालन सामान्य से धीमा हो सकता है।

ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित

केवल हवाई यातायात ही नहीं, बल्कि रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। करीब 100 दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नोएडा में स्कूल बंद

नोएडा में रविवार देर शाम से ही घना कोहरा छाया हुआ है। सड़कों पर आगे कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

एक्सप्रेसवे पर बेहद खराब हालात

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई। ड्राइविंग करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। कई जगह ट्रैफिक की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तापमान अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ी

कोहरे और ठंड के साथ दिल्ली की हवा भी फिर से जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का AQI 403 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

आनंद विहार में AQI सबसे ज्यादा 459 रहा। चांदनी चौक में 423, ITO में 400, IGI एयरपोर्ट पर 317 और लोधी रोड पर 359 AQI दर्ज किया गया।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in