.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे महिला T-20 मुकाबले में मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ वह भारतीय क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज के खास क्लब में शामिल हो गई हैं। यह पल भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बेहद गर्व का है।
10,000 रन पूरे करने वाली चौथी खिलाड़ी
28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले गए टी20 मुकाबले के दौरान स्मृति मंधाना ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले यह कारनामा भारत की मिताली राज, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स कर चुकी हैं।
27 रन चाहिए थे, सिंगल से छुआ रिकॉर्ड
इस मैच से पहले मंधाना को 10,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी। उन्होंने पारी की शुरुआत बेहद आत्मविश्वास के साथ की और पहली ही गेंद पर चौका लगाया। सातवें ओवर में एक सिंगल के साथ उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली।
शैफाली के साथ मजबूत ओपनिंग
हालांकि इस सीरीज में मंधाना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इस मैच में उन्होंने अच्छी शुरुआत की। शैफाली वर्मा जहां आक्रामक अंदाज में खेल रही थीं, वहीं मंधाना ने भी शानदार टाइमिंग के साथ कई चौके लगाए।
वर्ल्ड कप की तैयारी में अहम भूमिका
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के बीच मंधाना का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। वह पहले ही इस महीने टी20 इंटरनेशनल में 4,000 रन पूरे कर चुकी हैं।
मिताली राज का रिकॉर्ड भी निशाने पर
मंधाना अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। वह मिताली राज के रिकॉर्ड से सिर्फ 868 रन पीछे हैं। अगर उनका फॉर्म ऐसा ही रहा तो 2026 में वह यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकती हैं।
Saurabh Dwivedi



.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
