Drishyam 3 Updates: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ पर सस्पेंस, मलयालम वर्जन को मिल सकती है बढ़त

अजय देवगन एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फैंस का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है...

6 घंटे पहले

और पढ़े

  1. भारती सिंह का इमोशनल व्लॉग, बेटे काजू से हुई पहली मुलाकात की साझा
  2. बेवर्ली हिल्स में ‘लव नेस्ट’ का तोहफा! सुकेश ने जैकलीन को क्रिसमस पर किया चौंकाने वाला दावा
  3. 'डेढ़ सौ की साड़ी पहनती हैं, इनको तो कुत्ता भी...' जया बच्चन पर बुरी तरह भड़के हिन्दुस्तानी भाऊ
  4. चार दोस्तों की अनोखी कहानी, रिलीज होते ही ओटीटी पर बन गई ट्रेंडिंग, इस वेब सीरीज ने मचाई धूम
  5. “मम्मा आप ठीक तो हो ना?” बेटे लक्ष के सवाल पर फूट-फूटकर रो पड़ीं भारती सिंह, इमरजेंसी डिलीवरी के बाद भावुक पल
  6. Drishyam-3 का टीजर हुआ रिलीज, डेट भी हुई अनाउंस,अजय देवगन के डायलॉग ने फैंस को किया क्रेजी
  7. रिकॉर्ड, रोमांच और रफ्तार: धुरंधर vs अवतार: फायर एंड ऐश की जबरदस्त भिड़ंत
  8. मुंबई में नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, ड्रंक ड्राइवर ने मारी टक्कर; एक्ट्रेस सुरक्षित
  9. श्रीनिवासन को अंतिम विदाई: श्रद्धांजलि के दौरान भावुक हुए मोहनलाल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  10. तान्या मित्तल की परिवार संग वृंदावन यात्रा, प्रेमानंद महाराज से मिलकर लिया आशीर्वाद
  11. Nidhi Agarwal का 40 सेकंड का VIDEO, यूजर्स बोले- आदमियों के झुंड में लकड़बग्घों....
  12. 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी भारती सिंह, घर में गूंजी किलकारी
  13. अंबानी स्कूल फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की धूम, करीना-करण की मस्ती वायरल
  14. शिल्पा शेट्टी के घर आयकर विभाग की दबिश, बेस्टियन पब से जुड़े 60 करोड़ के कथित घोटाले की जांच तेज
  15. शिल्पा शेट्टी के बेंगलुरु पब पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, क्या है पूरा मामला?

अजय देवगन एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फैंस का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है। मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और इसके साथ एक अनाउंसमेंट टीजर भी जारी किया गया है।

2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

अनाउंसमेंट टीजर के जरिए बताया गया है कि ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह तारीख इस फ्रेंचाइजी के लिए खास मानी जाती है। ‘दृश्यम 2’ के करीब चार साल बाद अब इसका तीसरा पार्ट दर्शकों के सामने आने वाला है।

टीजर में मिला कहानी का संकेत

मेकर्स द्वारा जारी किए गए 1 मिनट 13 सेकंड के टीजर में अजय देवगन का वॉइस ओवर सुनाई देता है। इसमें विजय सालगांवकर अपने परिवार के महत्व और अब तक की कहानी की झलक साझा करता है। टीजर के अंत में वह कहता है, “कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।” इस डायलॉग ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

अक्षय खन्ना की वापसी पर सस्पेंस बरकरार

‘दृश्यम 2’ में पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाले अक्षय खन्ना इस फिल्म में नजर आएंगे या नहीं, इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मेकर्स ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है।

फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिसमें अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे। । उनके साथ तबू, श्रिया सरन और रजत कपूर की वापसी भी तय मानी जा रही है। वहीं, अजय देवगन की बेटियों का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी फिल्म का हिस्सा होंगी।

मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘दृश्यम’

‘दृश्यम’ असल में मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। साल 2015 में इसका पहला पार्ट रिलीज हुआ था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ। इसके बाद 2022 में ‘दृश्यम 2’ आई, जिसने भी शानदार कमाई की।

मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ को मिल सकती है बढ़त

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट-प्रोडक्शन भी तेजी से चल रहा है। चूंकि यह फिल्म ओरिजिनल कहानी पर आधारित है, इसलिए इसके पहले रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म उसी कहानी का हिंदी रूपांतरण होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम 'दृश्यम 3' सिनेमाघरों में 9 अप्रैल 2026 को रिलीज हो सकती है। खास बात यह है कि यह जानकारी हिंदी फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट सामने आने के कुछ समय बाद आई है। फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ पहले ही साफ कर चुके हैं कि ओरिजिनल मलयालम वर्जन ही पहले रिलीज होगी और यदि हिंदी रीमेक इससे पहले लाने की कोशिश हुई तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे। हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावित तारीख सामने आने से दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। 

क्या कहानी में होगा कोई बदलाव?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या हिंदी वर्जन की कहानी मलयालम फिल्म जैसी ही होगी या इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि ओरिजिनल फिल्म के पहले रिलीज होने का असर अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ पर पड़ता है या नहीं।

- YUKTI RAI 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in