
कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की कथित लव स्टोरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जेल में बंद सुकेश के नए दावों और सामने आए बयानों ने इस रिश्ते को लेकर पुराने सवालों को दोबारा हवा दे दी है, जिससे सोशल मीडिया से लेकर मनोरंजन गलियारों तक हलचल मच गई है।
सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक प्रेम पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी हैं। पत्र में उसने अभिनेत्री के प्रति अपने प्रेम का खुलकर इजहार किया है, जिससे यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
पत्र में सुकेश ने क्या लिखा?
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा कि क्रिसमस का त्योहार उसे जैकलीन के साथ बिताए गए खास पलों और यादगार अनुभवों की याद दिलाता है। उसने कहा कि उसके दिल में जैकलीन के लिए जो प्यार है, वह हमेशा सच्चा और अविस्मरणीय रहेगा।
बेवर्ली हिल्स में ‘लव नेस्ट’ का तोहफा
पत्र में सुकेश ने दावा किया कि वह जैकलीन को क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में एक आलीशान बंगला भेंट कर रहा है, जिसका नाम उसने “लव नेस्ट” रखा है। उसने इसे उनका “नया और साझा घर” बताया।
‘तुम्हारी मुस्कान नहीं देख पाने का दुख’
सुकेश ने लिखा कि उसे इस बात का अफसोस है कि इस खास मौके पर वह उपहार दिखाते समय जैकलीन की प्यारी मुस्कान नहीं देख पा रहा। उसने भावुक अंदाज में कहा कि इस दिन वह अभिनेत्री को अपना सबसे खास तोहफा दे रहा है।
‘वही घर, जो कभी पूरा नहीं होगा ऐसा लगा था’
पत्र के अंत में सुकेश ने लिखा कि यह वही घर है, जिसे उसने जैकलीन और अपने लिए बनवाया था और जिसके बारे में अभिनेत्री को लगता था कि वह शायद कभी पूरा नहीं हो पाएगा।
फिर चर्चा में आया पुराना विवाद
कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे सुकेश चंद्रशेखर के इस पत्र के सामने आने के बाद जैकलीन फर्नांडीज से जुड़ा पुराना विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।
Saurabh Dwivedi

.jpg)
.jpg)




.jpg)
