ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज का सिलसिला जारी रहता है, जिनमें से कुछ शो दर्शकों के लिए खास इंतजार का विषय बन जाते हैं। ये सीरीज मनोरंजन के साथ-साथ नई कहानियों और रोमांचक पात्रों से दर्शकों को जोड़े रखती हैं। नवंबर में द फैमिली मैन 3 ने अपने दमदार कहानी और सस्पेंस के साथ खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं दिसंबर में भी कई नई सीरीज रिलीज हुई, जिन्होंने अपनी अनोखी कहानी और रोमांच से दर्शकों का ध्यान खींचा और ओटीटी पर ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाई।
रिलीज होते ही बनी ट्रेंडिंग सीरीज
इसी बीच बीते हफ्ते एक वेब सीरीज रिलीज हुई, जिसने आते ही ओटीटी पर अपनी जगह बना ली। फिलहाल यह सीरीज ट्रेंडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रही है। नए साल पर अगर आप अकेले हैं और कुछ अच्छा देखने की तलाश में हैं, तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।
चार दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी
इस सीरीज की कहानी चार करीबी दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो करियर, प्यार और जिंदगी की चुनौतियों से जूझ रही हैं। चारों की सोच और हालात अलग-अलग हैं, लेकिन दोस्ती उन्हें एक-दूसरे से जोड़े रखती है।
रिश्ते, उलझनें और सच्ची दोस्ती
कहानी में एक दोस्त अपनी पहचान को लेकर संघर्ष करती है, दूसरी करियर की वजह से अपने प्यार को खो देती है। तीसरी अपनी जिंदगी को लेकर उलझन में रहती है, जबकि चौथी को रिश्ता तो मिलता है लेकिन भावनात्मक सहारा नहीं। इन सभी हालात के बीच दोस्ती की मजबूती इस सीरीज को खास बनाती है।
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का सीजन 4
दोस्ती की सच्ची तस्वीर दिखाने वाली यह सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ है, जिसका चौथा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। शो हल्का-फुल्का होने के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव भी पैदा करता है।
जानिए कहां देख सकते हैं यह सीरीज
इस सीरीज में सयानी गुप्ता, वीजे बानी, मानवी गागरू और कीर्ति कुल्हारी अहम भूमिकाओं में नजर आती हैं। अगर आपने अब तक यह ट्रेंडिंग सीरीज नहीं देखी है, तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
- YUKTI RAI

.jpg)
.jpg)





.jpg)
