“मम्मा आप ठीक तो हो ना?” बेटे लक्ष के सवाल पर फूट-फूटकर रो पड़ीं भारती सिंह, इमरजेंसी डिलीवरी के बाद भावुक पल

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनी हैं। 19 दिसंबर को इमरजेंसी डिलीवरी के जरिए उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसे परिवार वाले प्यार से ‘काजू’ बुला रहे हैं।

23 December 2025

और पढ़े

  1. भारती सिंह का इमोशनल व्लॉग, बेटे काजू से हुई पहली मुलाकात की साझा
  2. Drishyam 3 Updates: अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ पर सस्पेंस, मलयालम वर्जन को मिल सकती है बढ़त
  3. बेवर्ली हिल्स में ‘लव नेस्ट’ का तोहफा! सुकेश ने जैकलीन को क्रिसमस पर किया चौंकाने वाला दावा
  4. 'डेढ़ सौ की साड़ी पहनती हैं, इनको तो कुत्ता भी...' जया बच्चन पर बुरी तरह भड़के हिन्दुस्तानी भाऊ
  5. चार दोस्तों की अनोखी कहानी, रिलीज होते ही ओटीटी पर बन गई ट्रेंडिंग, इस वेब सीरीज ने मचाई धूम
  6. Drishyam-3 का टीजर हुआ रिलीज, डेट भी हुई अनाउंस,अजय देवगन के डायलॉग ने फैंस को किया क्रेजी
  7. रिकॉर्ड, रोमांच और रफ्तार: धुरंधर vs अवतार: फायर एंड ऐश की जबरदस्त भिड़ंत
  8. मुंबई में नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, ड्रंक ड्राइवर ने मारी टक्कर; एक्ट्रेस सुरक्षित
  9. श्रीनिवासन को अंतिम विदाई: श्रद्धांजलि के दौरान भावुक हुए मोहनलाल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  10. तान्या मित्तल की परिवार संग वृंदावन यात्रा, प्रेमानंद महाराज से मिलकर लिया आशीर्वाद
  11. Nidhi Agarwal का 40 सेकंड का VIDEO, यूजर्स बोले- आदमियों के झुंड में लकड़बग्घों....
  12. 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी भारती सिंह, घर में गूंजी किलकारी
  13. अंबानी स्कूल फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की धूम, करीना-करण की मस्ती वायरल
  14. शिल्पा शेट्टी के घर आयकर विभाग की दबिश, बेस्टियन पब से जुड़े 60 करोड़ के कथित घोटाले की जांच तेज
  15. शिल्पा शेट्टी के बेंगलुरु पब पर इनकम टैक्स की कार्रवाई, क्या है पूरा मामला?

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। 19 दिसंबर को उन्होंने एक और बेटे को जन्म दिया, जिसे प्यार से परिवार वाले ‘काजू’ बुला रहे हैं। डिलीवरी इमरजेंसी स्थिति में हुई, लेकिन अब मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अस्पताल से भारती ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपनी भावनाएं फैंस के साथ साझा कीं।

डिलीवरी के बाद जब भारती सिंह पहली बार अपने पैरों पर खड़ी हुईं, तो उन्होंने उस पल को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई इंसान पहली बार चांद पर कदम रखता है।

भारती ने कहा, “उठते वक्त ऐसा लगा जैसे किसी दुश्मन से लड़कर उठी हूं। यह बच्चे को जन्म देने के बाद धरती पर मेरा पहला कदम है।” उन्होंने भगवान गणपति का नाम लेते हुए कहा कि सब कुछ भगवान की मर्जी से हुआ है।

बेटी की चाह थी, लेकिन भगवान की इच्छा स्वीकार

भारती सिंह ने अपने व्लॉग में यह भी खुलासा किया कि वह बेटी चाहती थीं, लेकिन उन्हें बेटे के जन्म पर भी कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भगवान की इच्छा होती है, वही सबसे अच्छा होता है। उन्होंने पहले ही अपने नवजात बेटे से मिलने की बात भी साझा की।

‘काजू’ बिल्कुल स्वस्थ है

भारती ने बताया कि उनका छोटा बेटा पूरी तरह ठीक है और सही तरीके से दूध भी पी रहा है। उन्होंने कहा, “मैं काजू से मिलकर आ चुकी हूं। वह बिल्कुल सही है और अच्छे से फीड ले रहा है।” यह सुनकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली।

बेटे लक्ष का सवाल सुनकर फूट-फूटकर रो पड़ीं भारती

इस व्लॉग का सबसे भावुक पल तब आया, जब भारती के बड़े बेटे लक्ष्य, जिसे प्यार से गोला कहा जाता है, अस्पताल में उनसे मिलने आया। मां को देखते ही लक्ष ने मासूमियत से पूछा-“मम्मा, आप ठीक तो हो ना? काजू कहां है?”

यह सवाल सुनते ही भारती खुद को संभाल नहीं पाईं और रोते हुए अपने बेटे को गले लगा लिया। उन्होंने उसे खूब प्यार किया और चूम लिया। यह पल देखकर हर कोई भावुक हो गया।

छोटे भाई से मिलने की खुशी

इसके बाद भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने बड़े बेटे लक्ष को उसके छोटे भाई से मिलवाने ले गए। नर्स व्हीलचेयर पर भारती को बच्चों के वार्ड तक ले गईं, जबकि हर्ष और लक्ष खुशी से आगे-आगे दौड़ते नजर आए।

अब दर्द कम है, बस बच्चे का इंतजार

भारती ने बताया कि उन्हें ज्यादा दर्द नहीं है, लेकिन खांसने पर टांकों में दर्द होता है। उन्होंने कहा कि वह अब सिर्फ काजू को गोद में लेने का इंतजार कर रही हैं और फिर परिवार के साथ खूब मस्ती करेंगी।

खुशहाल परिवार की नई शुरुआत

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे। अब दूसरी बार बेटे के जन्म के साथ उनका परिवार और भी खुशहाल हो गया है। फिलहाल यह कपल शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को होस्ट कर रहा है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in