कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं। बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी पर देश की संस्थाओं पर कब्जा करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने इसे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला बताया।
राहुल गांधी ने सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में कर रही है, जिससे भारतीय जनता पार्टी को सीधा फायदा मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
BJP का कड़ा जवाब
राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने उनके बर्लिन भाषण को लेकर कांग्रेस नेता पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया।
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी का राहुल गांधी पर हमला
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी का वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अपने वैचारिक संरक्षक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारतीय लोकतंत्र में अशांति फैलाना चाहते हैं।
‘विदेश जाकर भारत विरोधी बयान’ का आरोप
प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत के खिलाफ बयान देते हैं और विपक्ष के नेता की बजाय भारत विरोधी नेता की तरह व्यवहार करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भारत की प्रगति से नफरत करने का भी आरोप लगाया।
शहजाद पूनावाला ने भी साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह विपक्ष के नेता नहीं, बल्कि दुष्प्रचार और पलायन की राजनीति करने वाले नेता हैं।
‘भारत की छवि खराब करने की कोशिश’
शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी मंचों से भारत की संस्थाओं पर सवाल उठाकर देश की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एजेंडा भारत विरोधी ताकतों से मिलना और विदेश में निराधार आरोप लगाना है।
Written By- Anjali Mishra






.jpg)

