क्रिसमस 2025 से पहले ही दिल्ली में इस त्योहार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके की मार्केट में सोमवार (22 दिसंबर) की शाम कुछ महिलाएं और बच्चे सांता क्लॉज की लाल टोपी पहनकर क्रिसमस से जुड़ी जानकारी वाले पैम्प्लेट बांट रहे थे।
मार्केट में लोगों ने जताई आपत्ति
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मार्केट में मौजूद कुछ लोगों ने इस गतिविधि पर आपत्ति जताई और महिलाओं से वहां से जाने को कहा। इस दौरान बहस भी हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे महिलाएं और बच्चे “मैं क्रिसमस क्यों मनाऊं?” शीर्षक वाले पैम्प्लेट दुकानदारों और राहगीरों को दे रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।
‘सड़क जाम होने का आरोप’
विरोध करने वालों का कहना है कि महिलाएं सड़क पर खड़े होकर पैम्प्लेट बांट रही थीं और “मेरा यीशु, मेरा यीशु” गाना बजाया जा रहा था। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। उनका दावा है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
‘घर पर त्योहार मनाने में कोई आपत्ति नहीं’
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपने घरों में क्रिसमस मनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर किसी भी आयोजन के लिए अनुमति जरूरी होती है। उनका तर्क है कि शोभायात्रा या अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी पहले पुलिस से इजाजत ली जाती है।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने शेयर किया वीडियो
इस घटना का वीडियो आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने दावा किया कि लाजपत नगर इलाके में महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई और इसे धार्मिक असहिष्णुता से जोड़ते हुए तीखी टिप्पणी की।
लाजपत नगर में महिलाओं से बदतमीज़ी -
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 22, 2025
आपने देखे हैं ऐसे अंकल ?
मैं ऐसे हज़ारों अंकलों को जानता हूँ जो भारत में धर्म के नाम पर नफ़रत फैला रहे हैं, यहाँ क्रिसमस और Santa Claus को गाली दे रहे हैं
मगर उनके बच्चे अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में खूब Merry Christmas करते हैं। और इन… pic.twitter.com/l2pC0WI1vJ
स्थानीय लोगों ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, मार्केट में मौजूद लोगों ने सौरभ भारद्वाज के दावों से असहमति जताई। उनका कहना है कि वे और उनका परिवार भारत में ही रहते हैं और यह मामला बेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेता इस घटना को राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
Written By-Anjali Mishra






.jpg)

