
अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद एक अलग तरह का विवाद सामने आया। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ मंच साझा नहीं किया। यह घटना रविवार, 21 दिसंबर को दुबई में हुई।
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को पूरी तरह दबाव में रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए। इस बड़ी पारी के समीर मिन्हास का अहम योगदान रहा जिसने 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनका यह प्रदर्शन मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया?
348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए, लेकिन इसके बाद भारतीय पारी बिखर गई। दबाव में भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 156 रन पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने 191 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
अवॉर्ड सेरेमनी में भारत का अलग रुख
मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मोहसिन नक़वी विजेता टीम पाकिस्तान को ट्रॉफी सौंपने के लिए मंच पर मौजूद थे। पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ को उन्होंने ट्रॉफी दी और खिलाड़ियों के साथ जश्न की तस्वीरें भी खिंचवाईं।
हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने नक़वी से मेडल लेने से इनकार कर दिया और उन्होंने मंच से अलग जाकर एक अन्य अधिकारी से अपने मेडल प्राप्त किए। यह कदम काफी चर्चा में रहा।
पहले भी हो चुका है ऐसा विवाद
मोहसिन नक़वी पहले भी ऐसे विवादों में रहे हैं। सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों ने ACC प्रमुख से ट्रॉफी नहीं ली थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। उसी घटना के बाद नक़वी ने खुद ट्रॉफी मंच से हटा ली थी।
एशिया कप को लेकर जारी खींचतान
एशिया कप की मेजबानी और आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच खींचतान अब भी जारी है। इसी बीच नक़वी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप और U19 एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान को सौंपी, जिससे यह मुद्दा फिर सुर्खियों में आ गया।
मैदान के बाहर भी चर्चा
पाकिस्तान की जीत जितनी चर्चा में रही, उतना ही अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान हुआ यह घटनाक्रम भी सुर्खियों में रहा। क्रिकेट के मैदान से बाहर यह मामला खेल और राजनीति के रिश्ते पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।
Saurabh Dwivedi

.jpg)



.jpg)

.jpg)