दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण: पराली कम जली, फिर भी हवा जहरीली क्यों?

दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के दौरान प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हैरानी की बात यह है कि इस साल पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं काफी कम हुई हैं।

7 घंटे पहले

और पढ़े

  1. दिल्ली MCD उपचुनाव 2025: 12 वार्डों में मतदान पूरा, संगम विहार-A में सबसे ज्यादा वोटिंग
  2. सीएम मोहन यादव ने बेटे की शादी सामूहिक विवाह में कर रच दिया इतिहास
  3. तमिलनाडु में भयानक बस हादसा: दो सरकारी बसों की टक्कर में 11 की मौत, 40 घायल
  4. बिहार: औंटा गांव बहुभोज में 300 से अधिक लोग बीमार, अस्पतालों में भीड़, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
  5. दिल्ली MCD उपचुनाव 30 नवंबर को, 12 सीटों पर होगा मतदान; 3 दिसंबर को मतगणना
  6. चक्रवाती तूफान दित्वा के चलते तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में रेड अलर्ट
  7. CM मोहन यादव का वायरल वीडियो: बस स्टैंड पर बनाई चाय, लोगों से की बातचीत
  8. Delhi Blast Case : NIA रिमांड 10 दिन बढ़ी, आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल समेत 4 पर सख्ती
  9. 'जब जब जुल्म होगा तब तब जिहाद होगा...' महमूद मदनी ने दिया विवादित बयान
  10. कर्नाटक कांग्रेस में सियासी हलचल पर विराम, सिद्दारमैया–शिवकुमार की मीटिंग में साफ हुई तस्वीर
  11. हापुड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा नाकाम – नौकर को मृत दिखाकर 50 लाख बीमा हड़पने की साजिश बेनकाब
  12. इटावा: पटना-आनंद विहार ट्रेन में नौसेना अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत, टीटीई पर हत्या का मामला दर्ज
  13. गंगा एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने कार को कुचला, तीन बच्चों समेत छह की दर्दनाक मौत
  14. मृत व्यक्ति के नाम पर SIR फॉर्म भरते पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, 15 साल से रह रहा था भारत में
  15. 7 साल की जेल और 1.40 लाख रुपये जुर्माना..., असम विधानसभा में पास हुआ बहुविवाह के खिलाफ विधेयक

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी अक्टूबर और नवंबर में हवा बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। लोग सांस से जुड़ी बीमारियों, आंखों में जलन और गले में खराश की समस्याएं झेल रहे हैं। लेकिन इस बार एक खास बात है पराली जलाने की घटनाएं कई सालों की तुलना में काफी कम हुई हैं, फिर भी हवा में जहर क्यों घुल रहा है?

पराली जिम्मेदार नहीं, स्थानीय प्रदूषण ज्यादा

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों और स्थानीय स्रोतों से निकलने वाला धुआं है, न कि पराली जलाना। शोध में पाया गया कि हवा में PM 2.5, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) की मात्रा बहुत तेजी से बढ़ी है। ये प्रदूषक मुख्य रूप से गाड़ियों से निकलते हैं और सर्दियों में नीचे की ओर जम जाते हैं, क्योंकि ठंड में हवा ऊपर नहीं उठ पाती।

ट्रैफिक पीक टाइम पर हालत और खराब

रिपोर्ट बताती है कि सुबह 7–10 बजे और शाम 6–9 बजे प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक होता है।

सड़क पर वाहनों की भारी भीड़

गाड़ियों से निकलने वाला धुआं

ठंडी मौसम में धुंध के नीचे फंसा प्रदूषण

इन समयों में PM2.5 और NO2 दोनों एक साथ बढ़ते हैं, जिससे यह साबित होता है कि ट्रैफिक प्रदूषण सबसे बड़ा कारण बन गया है।

फिर क्या किया जा रहा है?

सीएसई की डायरेक्टर अनुमिता रॉयचौधरी के अनुसार, सरकार अक्सर सिर्फ धूल नियंत्रण पर ध्यान देती है, जबकि गाड़ियां, उद्योग, कचरा जलाना और ठोस ईंधन जैसे बड़े कारणों पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं होती। इस साल पंजाब हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम हुईं, जिसका कारण बाढ़ से प्रभावित फसल चक्र भी रहा, लेकिन हमारी हवा फिर भी साफ नहीं हुई।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in