
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 इलाके में बीती रात एक बड़ा अपराध हुआ। बाइक पर आए हमलावरों ने चलती कार पर अचानक गोलियां बरसाईं। कार में बैठे इंद्रप्रीत पैरी को कई गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
कौन था इंद्रप्रीत पैरी?
मृतक इंद्रप्रीत पैरी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नजदीकी साथी माना जाता था। सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से गोल्डी बराड़ गिरोह के लिए काम कर रहा था। उसका काम अक्सर गैंग के लिए पैसों की वसूली और इलाके का नियंत्रण संभालना बताया जाता है।
हत्या का आरोप किस पर?
इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है और आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गैंगवार का शक बहुत मजबूत है। शहर में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर दी है।
दोस्ती से दुश्मनी तक की कहानी
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पहले एक ही गैंग के हिस्से थे और साथ काम करते थे। दोनों गैंग वसूली और इलाके के वर्चस्व के बंटवारे को लेकर कुछ समय पहले अलग हो गए। अब ये दोनों गुट एक-दूसरे के खुले दुश्मन बन चुके हैं। इसी टकराव का नतीजा इंद्रप्रीत पैरी की हत्या को माना जा रहा है।
चंडीगढ़ भी बना गैंगस्टरों का मैदान
यह वारदात साबित करती है कि अब गैंगस्टर पंजाब-हरियाणा से आगे बढ़कर चंडीगढ़ जैसे शांत शहरों में भी खून-खराबा करने लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।
क्या है दुबई कनेक्शन?
कुछ दिन पहले ही दुबई में भारतीय गैंगस्टरों के बीच गैंगवार की खबर आई थी। बताया गया कि वहां हुए झगड़े में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश की हत्या की गई। इस घटना को लेकर गैंगस्टर रोहित गोदारा की सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हुई थी, जिसमें उसने लॉरेंस गिरोह के बदमाश जोरा सिद्दू उर्फ सिप्पा की हत्या होने का दावा किया था।
Saurabh Dwivedi


.jpg)
