.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के तीन दिन बाद RJD ने तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला किया है। यह निर्णय पटना के एक पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया।
जीते और हारे दोनों विधायक बैठक में शामिल
इस बैठक में RJD के सभी जीते हुए और हारने वाले उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं की उपस्थिति में चुनाव में मिली हार पर चर्चा और मंथन किया गया।
किसी भी पार्टी को यह पद पाने के लिए विधानसभा की कुल सीटों के कम से कम 10% यानी 25 सीटों की जरूरत होती है। हाल ही में हुए चुनाव में RJD को ठीक 25 सीटें मिलीं, जिससे पार्टी इस योग्यता पर खरी उतरी।
RJD MLA from Raghopur, Tejashwi Yadav has been elected as the Leader of Opposition in the Bihar Legislative Assembly pic.twitter.com/PpEaqxISVQ
— ANI (@ANI) November 17, 2025
राघोपुर सीट पर फिर से जीत
शुरुआती गिनती में पीछे रहने के बावजूद तेजस्वी यादव ने वापसी की और भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार को 14,532 वोटों से हराकर राघोपुर की पारिवारिक सीट को फिर से जीत लिया।
उदित राज ने लगाया नतीजे बदलने का आरोप
कांग्रेस नेता उदित राज ने चुनाव आयोग और भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने तेजस्वी यादव की जीत “सुनिश्चित” की। उनका दावा है कि तेजस्वी दिन भर पीछे चल रहे थे, लेकिन आखिरी समय में अचानक आगे निकल गए। उदित राज ने कहा कि EVM का इस्तेमाल कर चुनाव परिणामों में हेरफेर किया गया।
महागठबंधन को भारी नुकसान
इस चुनाव में महागठबंधन को बड़ी हार मिली। RJD की सीटें 75 से घटकर 25 रह गईं। कांग्रेस ने 61 सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ 6 सीटें जीतीं, जबकि पिछली बार उनके पास 19 सीटें थीं।
Saurabh Dwivedi



.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
