.jpg)
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का रोमांच जारी है। टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस और गुजरात जायंट्स विमेंस आमने-सामने हैं। यह मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।
गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनका मकसद आरसीबी के मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर शुरुआती दबाव बनाना था। वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरी।
आरसीबी की तेज शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी तेज रही। ओपनर्स ने पहले ही ओवर में 23 रन बटोर लिए। इस ओवर में गुजरात की गेंदबाज से कई वाइड भी हुईं, जिससे आरसीबी को अतिरिक्त रन मिले। ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने आक्रामक अंदाज दिखाया।
शुरुआती ओवरों में गिरे विकेट
अच्छी शुरुआत के बाद आरसीबी को दूसरा ओवर झटका दे गया। काशवी गौतम ने ग्रेस हैरिस को LBW आउट किया। हैरिस ने 8 गेंदों में 17 रन बनाए। इसके बाद दयालन हेमलता भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
पावरप्ले में लड़खड़ाई आरसीबी
पावरप्ले के दौरान आरसीबी की मुश्किलें बढ़ती चली गईं। कप्तान स्मृति मंधाना भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद गौतमी नाइक भी LBW आउट हुईं। 6 ओवर के बाद आरसीबी ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए।
गुजरात की गेंदबाजी मजबूत
गुजरात जायंट्स की गेंदबाजों ने शुरुआती दबाव का पूरा फायदा उठाया। काशवी गौतम और रेणुका ने अहम विकेट लेकर मैच में गुजरात को मजबूत स्थिति में ला दिया। अब देखना होगा कि आरसीबी का मिडिल ऑर्डर टीम को संभाल पाता है या नहीं।
- YUKTI RAI


.jpg)






.jpg)
.jpg)


.jpg)

