.jpg)
14 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है। वहीं अब सबकी निगाहें शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हुईं है कि कब होना है। पटाना का गांधी मैदान इन दिनों पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। चारों तरफ सजावट, सुरक्षा और मंच की तैयारियों ने माहौल ही बदल दिया है। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण 19 या 20 नवंबर को हो सकता है, लेकिन अंतिम तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी।
आज चुनाव आयोग देगा नतीजों की रिपोर्ट
चुनाव आयोग आज 18वीं विधानसभा के चुनाव नतीजे राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपेगा। इसके तुरंत बाद राज्यपाल नई विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी करेंगे। इसी के साथ राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी जिससे सरकार बनाने की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी।
नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वे निवर्तमान 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव मंजूर कराएं। इसके बाद वे राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। इस्तीफे के बाद एनडीए के सभी दल अपने-अपने विधायकों की बैठक करेंगे और नई सरकार के नेता का चयन करेंगे।
एनडीए को स्पष्ट बहुमत, भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी
18वीं विधानसभा में एनडीए ने आराम से बहुमत हासिल कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 89 सीटें मिली हैं। जेडीयू (नीतीश कुमार) को 85 सीटें मिलीं। लोजपा (रामविलास) ने 19 सीटें जीतीं। हम (सेक्युलर) को 5 सीटें मिलीं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटें जीतीं। एनडीए का यह प्रदर्शन दिखाता है कि उन्होंने इस चुनाव में मजबूत पकड़ बनाई रखी।
Saurabh Dwivedi







