
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के पहले मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने यूएई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया। इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्व बैटिंग देख कर क्रिकेट फैंस भी दंग रह गए।
क्रिकेट जगत में वैभव को अब भारतीय क्रिकेट का अगला सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा है। दोहा में इंडिया A के लिए पहली बार उतरते ही उन्होंने यूएई की गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ाईं। छक्के–चौकों की ऐसी बारिश हुई कि दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया।
32 गेंदों में शतक – कर दिया धमाल
वैभव ने 9 छक्के और 10 चौके लगाकर 32 गेंदों में शतक बनाया। उनकी पूरी पारी 42 गेंदों में 144 रन पर खत्म हुई। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 13 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 324.85 रहा—जो किसी टी20 शतक के दौरान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्ट्राइक रेट है।
क्या रोहित शर्मा से भी तेज?
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित: 35 गेंद, वैभव: 32 गेंद (लेकिन यह India-A के लिए) यानि वैभव ने कुल गेंदों के हिसाब से रोहित से तेज शतक तो लगाया, लेकिन यह रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोहित के नाम ही रहेगा, क्योंकि वैभव का शतक ‘A’ टीम के लिए है।
छक्कों के रिकॉर्ड से चूक गए वैभव
वैभव अपनी पारी में 15 छक्के लगाकर आउट हो गए। किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा 19 छक्कों का रिकॉर्ड फिनले एलेन के नाम है। वैभव यह रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, लेकिन उससे बस 4 छक्के दूर रह गए।
Saurabh Dwivedi








.jpg)

.jpg)
.jpg)