
बिहार की राजनीति में सबसे प्रभावशाली परिवारों में गिने जाने वाले लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों माहौल बेहद तनावपूर्ण है। हालात ऐसे हैं कि लोग कहने लगे हैं-“लालू परिवार पर नजर लग गई है।” पहले बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया। इसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि मामला शांत हो जाएगा, लेकिन चुनाव खत्म होते ही घर के भीतर का विवाद खुलकर सामने आने लगा।
मीसा, रोहिणी और तेजस्वी के बीच चल रहा था तनाव
चुनाव से पहले ही यह चर्चा तेज थी कि मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन चुनाव के चलते सभी ने विवाद को दबाकर रखा। अब चुनाव बीतते ही कलह फिर से सतह पर आ गई और रोहिणी ने भी सोशल मीडिया पर तेजस्वी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी।
तेज प्रताप का भावुक पोस्ट – “दिल भीतर तक हिल गया”
तेज प्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट लिखकर पूरे विवाद को खुलकर सामने ला दिया। उन्होंने लिखा, “कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ हुआ अपमान असहनीय है।”
तेज प्रताप ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार समझे जाने वाले संजय यादव और रमीज पर भी निशाना साधा और लिखा- “सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
View this post on Instagram
रोहिणी के ‘चप्पल उठाने’ वाले बयान पर तिलमिलाए तेज प्रताप
हाल ही में रोहिणी आचार्य ने दावा किया था कि उन पर चप्पल उठाई गई। इस बात ने तेज प्रताप को सबसे ज़्यादा आहत किया। उन्होंने लिखा, “जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी है, दिल की चोट अब अग्नि बन चुकी है।”
तेज प्रताप ने आगे कहा कि कुछ लोग तेजस्वी यादव के आसपास रहकर उनके “निर्णयों पर पर्दा डाल रहे हैं”। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “जनमानस की भावनाएं चोट खाती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी पर्दा डाल दिया है।”
Saurabh Dwivedi



.jpg)



