लालू परिवार में आया तूफान: बहन रोहिणी के अपमान पर आग बबूला हुए तेज प्रताप

लालू प्रसाद यादव के परिवार में चुनाव खत्म होते ही तनाव खुलकर सामने आ गया है। पहले बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए बाहर किया गया, और अब रोहिणी आचार्य भी तेजस्वी यादव के खिलाफ खुलकर बयान दे रही हैं।

18 घंटे पहले

और पढ़े

  1. दिल्ली ब्लास्ट का साजिशकर्ता गिरफ्तार: i20 कार मालिक आमिर ने आतंकी उमर के साथ रचा था प्लान
  2. लालू आवास में सन्नाटा: रोहिणी के बाद ये तीन बेटियां पटना छोड़ दिल्ली चलीं
  3. मैं खुद इस दौर से गुजर...., लालू परिवार में चप्पल कांड पर बोले चिराग पासवान
  4. कब होगा बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण? गांधी मैदान में तैयारियां हुई तेज
  5. मैं गंदी हूं..., पिता को किडनी देकर पछता रहीं रोहिणी, लालू परिवार पर उठे सवाल
  6. सूरत में पीएम मोदी का संबोधन: कांग्रेस पर साधा निशाना, आदिवासी विकास पर दिया जोर
  7. NDA की प्रचंड जीत के बाद, नीतीश कुमार अगली सरकार के लिए तैयार?
  8. पटना में चिराग–नीतीश की मुलाकात, NDA की जीत पर दी बधाई, कहां- “हमारे खिलाफ झूठी कहानियां फैलाई गई”
  9. मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से पहली बार जीत हासिल की, बिहार में सबसे कम उम्र की विधायक बनी
  10. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार XUV700 खाई में गिरी, 5 की मौत
  11. गोभी पोस्ट पर बवाल: असम मंत्री की पोस्ट ने छेड़ दिया 1989 भागलपुर कांड का जख्म
  12. दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत
  13. घर खरीदारों के 13 हजार करोड़ के घोटाले में फंसे मनोज गौड़ कौन हैं, जिन्हें ईडी ने 5 दिन की हिरासत में लिया?
  14. अहिल्यानगर में तेंदुए का आतंक: आंगन में खेल रही बच्ची को उठा ले गया, 10 दिन में तीसरी घटना
  15. पुणे: सामान से भरा ट्रक 5 से 6 वाहनों से टकराया, भीषण आग लगी, 8 लोगों की मौत, VIDEO...

बिहार की राजनीति में सबसे प्रभावशाली परिवारों में गिने जाने वाले लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों माहौल बेहद तनावपूर्ण है। हालात ऐसे हैं कि लोग कहने लगे हैं-“लालू परिवार पर नजर लग गई है।” पहले बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया। इसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि मामला शांत हो जाएगा, लेकिन चुनाव खत्म होते ही घर के भीतर का विवाद खुलकर सामने आने लगा।

मीसा, रोहिणी और तेजस्वी के बीच चल रहा था तनाव

चुनाव से पहले ही यह चर्चा तेज थी कि मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन चुनाव के चलते सभी ने विवाद को दबाकर रखा। अब चुनाव बीतते ही कलह फिर से सतह पर आ गई और रोहिणी ने भी सोशल मीडिया पर तेजस्वी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी।

तेज प्रताप का भावुक पोस्ट – “दिल भीतर तक हिल गया”

तेज प्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट लिखकर पूरे विवाद को खुलकर सामने ला दिया। उन्होंने लिखा, “कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ हुआ अपमान असहनीय है।”

तेज प्रताप ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार समझे जाने वाले संजय यादव और रमीज पर भी निशाना साधा और लिखा- “सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

रोहिणी के ‘चप्पल उठाने’ वाले बयान पर तिलमिलाए तेज प्रताप

हाल ही में रोहिणी आचार्य ने दावा किया था कि उन पर चप्पल उठाई गई। इस बात ने तेज प्रताप को सबसे ज़्यादा आहत किया। उन्होंने लिखा, “जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी है, दिल की चोट अब अग्नि बन चुकी है।”

तेज प्रताप ने आगे कहा कि कुछ लोग तेजस्वी यादव के आसपास रहकर उनके “निर्णयों पर पर्दा डाल रहे हैं”। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “जनमानस की भावनाएं चोट खाती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी पर्दा डाल दिया है।”

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in