
IND vs SA : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हरा दिया। भारत को जीत के लिए सिर्फ 124 रन चाहिये थे। लेकिन टीम इंडिया पूरी तरह लड़खड़ा गई और 35 ओवर में सिर्फ 93/9 ही बना सकी। इस मुकाबले में भारत एक बल्लेबाज कम लेकर उतरा था क्योंकि शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे।
जेनसन ने शुरू में ही झटके दिए
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की खराब शुरुआत हुई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने यशस्वी जायसवाल को बिना खाता खोले आउट किया, जबकि केएल राहुल भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दो शुरुआती विकेट गिरने के बाद दबाव बढ़ गया और टीम इंडिया संभल नहीं पाई।
जुरेल-सुंदर ने उम्मीद जगाई, पर टिक नहीं सके
लंच के बाद ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और लग रहा था कि भारत मैच में वापस लौट सकता है। लेकिन जल्द ही जुरेल 13 रन पर साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का गिरना जारी रहा।
बावुमा का 55 रन मैच का सबसे बड़ा योगदान
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इस कठिन पिच पर शानदार खेले। उन्होंने जुझारू 55 रन बनाए, जो इस टेस्ट मैच का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। उनकी पारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका अपनी बढ़त को 63 से बढ़ाकर 124 रन तक ले गया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।
बॉश के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी
बावुमा ने कॉर्बिन बॉश के साथ 44 रन की अहम साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने दक्षिण अफ्रीका को लड़ने लायक स्कोर दिलाया और भारत के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी की।
कप्तान के रूप में बावुमा की 11 में 10वीं जीत
टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि कप्तानी में भी दमदार रहा। कप्तानी में यह उनकी 11 मैचों में 10वीं जीत है। दक्षिण अफ्रीका का यह सिलसिला उनके WTC 2023-25 अभियान को और मजबूत बनाता है, जहाँ उन्होंने ICC खिताब के लंबे इंतजार को भी खत्म किया था।
फील्डिंग में भी चमके बावुमा
बावुमा ने सिर्फ बल्लेबाजी और कप्तानी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अक्षर पटेल का शानदार कैच पकड़ा, जो भारतीय उम्मीदों को तोड़ गया। अक्षर ने 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर आक्रामक शुरुआत की थी, लेकिन बावुमा के बेहतरीन कैच ने उन्हें रोक दिया।
गिल की गैरमौजूदगी भारत को भारी पड़ी
भारतीय टीम को इस मैच में एक बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान शुभमन गिल दूसरे दिन गर्दन की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। उनके न खेलने की वजह से भारत एक बल्लेबाज़ कम रह गया, और नौवें विकेट के गिरते ही दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज स्लिप में एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट हुए।
Saurabh Dwivedi








.jpg)

.jpg)
.jpg)