IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से जीता कोलकाता टेस्ट, 93 पर ढही टीम इंडिया

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हरा दिया। भारत को जीत के लिए सिर्फ 124 रन चाहिये थे, लेकिन 35 ओवर में सिर्फ 93 रन बना ढेर हो गई।

18 घंटे पहले

और पढ़े

  1. शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज, दूसरे टेस्ट पर अब भी सस्पेंस
  2. CSK ने जडेजा और करन को छोड़ा, संजू सैमसन को टीम में शामिल कर भविष्य की तैयारी!
  3. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, सिर्फ 32 गेंदों में रचा इतिहास
  4. IPL 2026: शेन वॉटसन बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए सहायक कोच
  5. दूसरी बार दूल्हा बने राशिद खान?” वायरल तस्वीरों के बीच क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, बताया असली सच!
  6. ISSF World Championship: सम्राट राणा ने रचा इतिहास! 10 मीटर एयर पिस्‍टल में बने भारत के पहले वर्ल्‍ड चैंपियन
  7. विश्व कप जीतने के बाद भी हरमनप्रीत को अभी एसपी बनने के लिए करना होगा इंतजार
  8. कौन हैं आकाश चौधरी? 8 गेंद पर 8 छक्के! सिर्फ 11 गेंदों में फिफ्टी, युवराज-शास्त्री को पीछे छोड़ा
  9. जल्द सुलझेगा एशिया कप ट्रॉफी विवाद! दुबई में हुई BCCI अध्यक्ष और मोहसिन नकवी की मीटिंग
  10. India vs Australia T20I: बारिश ने बिगाड़ा आखिरी टी20 मैच का मजा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
  11. सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद शमी को भेजा नोटिस, पत्नी ने बढ़ा भरण-पोषण मांगा
  12. IND vs AUS 4th T20: भारत की शानदार जीत, सीरीज में 2-1 की बढ़त
  13. 1,000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में ईडी की कार्रवाई, रैना-धवन की संपत्ति जब्त
  14. पीएम मोदी ने महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम को किया सम्मानित, ट्रॉफी के साथ सामने आई तस्वीर
  15. इंजरी के बाद रिटर्न: ऋषभ पंत फिर मैदान में, भारत ने साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम का ऐलान किया

IND vs SA : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हरा दिया। भारत को जीत के लिए सिर्फ 124 रन चाहिये थे। लेकिन टीम इंडिया पूरी तरह लड़खड़ा गई और 35 ओवर में सिर्फ 93/9 ही बना सकी। इस मुकाबले में भारत एक बल्लेबाज कम लेकर उतरा था क्योंकि शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे।

जेनसन ने शुरू में ही झटके दिए

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की खराब शुरुआत हुई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने यशस्वी जायसवाल को बिना खाता खोले आउट किया, जबकि केएल राहुल भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दो शुरुआती विकेट गिरने के बाद दबाव बढ़ गया और टीम इंडिया संभल नहीं पाई।

जुरेल-सुंदर ने उम्मीद जगाई, पर टिक नहीं सके

लंच के बाद ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और लग रहा था कि भारत मैच में वापस लौट सकता है। लेकिन जल्द ही जुरेल 13 रन पर साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का गिरना जारी रहा।

बावुमा का 55 रन मैच का सबसे बड़ा योगदान

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इस कठिन पिच पर शानदार खेले। उन्होंने जुझारू 55 रन बनाए, जो इस टेस्ट मैच का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। उनकी पारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका अपनी बढ़त को 63 से बढ़ाकर 124 रन तक ले गया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।

बॉश के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी

बावुमा ने कॉर्बिन बॉश के साथ 44 रन की अहम साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने दक्षिण अफ्रीका को लड़ने लायक स्कोर दिलाया और भारत के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी की।

कप्तान के रूप में बावुमा की 11 में 10वीं जीत

टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि कप्तानी में भी दमदार रहा। कप्तानी में यह उनकी 11 मैचों में 10वीं जीत है। दक्षिण अफ्रीका का यह सिलसिला उनके WTC 2023-25 अभियान को और मजबूत बनाता है, जहाँ उन्होंने ICC खिताब के लंबे इंतजार को भी खत्म किया था।

फील्डिंग में भी चमके बावुमा

बावुमा ने सिर्फ बल्लेबाजी और कप्तानी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अक्षर पटेल का शानदार कैच पकड़ा, जो भारतीय उम्मीदों को तोड़ गया। अक्षर ने 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर आक्रामक शुरुआत की थी, लेकिन बावुमा के बेहतरीन कैच ने उन्हें रोक दिया।

गिल की गैरमौजूदगी भारत को भारी पड़ी

भारतीय टीम को इस मैच में एक बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान शुभमन गिल दूसरे दिन गर्दन की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। उनके न खेलने की वजह से भारत एक बल्लेबाज़ कम रह गया, और नौवें विकेट के गिरते ही दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज स्लिप में एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट हुए।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in