मेक्सिको के सैन माटेओ एटेन्को इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। विमान एक बिजनेस बिल्डिंग की छत से टकरा गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई।
अकापुल्को से टोलुका जा रहा था विमान
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। टोलुका एयरपोर्ट मेक्सिको सिटी से लगभग 31 मील पश्चिम में स्थित है। हादसे की जगह एयरपोर्ट से करीब तीन मील दूर एक इंडस्ट्रियल एरिया में बताई जा रही है।
क्रैश के बाद सात शव बरामद
मेक्सिको राज्य के नागरिक सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में कुल आठ यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि, हादसे के कई घंटों बाद तक सिर्फ सात शव ही बरामद किए जा सके हैं।
फुटबॉल मैदान पर उतरने की थी कोशिश
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान ने एक फुटबॉल मैदान पर इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन वह पास स्थित एक बिजनेस की मेटल की छत से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
आग के कारण लोगों को कराया गया सुरक्षित बाहर
सैन माटेओ एटेन्को की मेयर एना मुनिज ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी रहा।
Written By-Anjali Mishra






.jpg)





