प्रियंका-गडकरी मुलाकात में सियासत के साथ मुस्कान, सड़क योजनाओं पर चर्चा और खाने की खास झलक

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद परिसर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

20 घंटे पहले

और पढ़े

  1. बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, पहले दिन 3,700 वाहनों का चालान
  2. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में 7 लाख के इनामी 3 नक्सली ढेर
  3. दिल्ली धमाका केस में NIA की बड़ी कामयाबी, यासिर अहमद डार नौवें आरोपी के तौर पर गिरफ्तार
  4. एक हरकत, कई सवाल: हिजाब प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्म
  5. किराया मांगना पड़ा भारी : गाजियाबाद में मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में मिली लाश
  6. दिल्ली प्रदूषण पर सियासी संग्राम: मंत्री सिरसा का आरोप, ‘AAP जानबूझकर जला रही कूड़ा’
  7. Goa Nightclub Fire Case : लूथरा भाइयों को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड, पूछताछ के लिए गोवा ले जाएगी पुलिस
  8. घने कोहरे से दिल्ली ठप: एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित
  9. मेसी कार्यक्रम विवाद: सॉल्ट लेक स्टेडियम हंगामे के बाद बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा
  10. बंगाल SIR : चुनाव आयोग की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 58 लाख से ज्यादा नाम हटाने की तैयारी
  11. बांके बिहारी मंदिर की सालों पुरानी परंपरा टूटी, जानिए क्या है पूरा मामला
  12. पटना से उठा सियासी तूफान : आयुष डॉक्टर के हिजाब वाले वीडियो ने नीतीश कुमार को घेरा
  13. पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा : लश्कर हैंडलर साजिद जट्ट मास्टरमाइंड, TRF ने दिया अंजाम
  14. दिल्ली में खराब हवा का असर: कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन
  15. मनरेगा के नाम बदलने पर सियासी घमासान, कांग्रेस का विरोध, शशि थरूर ने रखा अलग रुख

कांग्रेस सांसद और केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को संसद परिसर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। यह मुलाकात पूरी तरह औपचारिक ही नहीं रही, बल्कि इसमें कामकाज के साथ-साथ हल्का-फुल्का मजाक, भाई-बहन जैसी नोकझोंक और खाने-पीने का दिलचस्प दौर भी देखने को मिला।

केरल की सड़कों पर हुई गंभीर चर्चा

प्रियंका गांधी इस मुलाकात में केरल से गुजरने वाली छह प्रमुख सड़क परियोजनाओं को लेकर गडकरी से बातचीत करने पहुंची थीं। उन्होंने वायनाड और आसपास के इलाकों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी की जरूरत पर जोर दिया।

नितिन गडकरी ने ध्यान से उनकी बातें सुनीं और साफ शब्दों में बताया कि इनमें से कुछ परियोजनाएं केरल सरकार के अधीन आती हैं, इसलिए केंद्र सरकार सीधे उन्हें नहीं संभाल सकती। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो परियोजनाएं केंद्र के दायरे में आती हैं, उन पर वे जरूर गौर करेंगे।

राहुल गांधी का जिक्र और भाई-बहन वाला मजाक

बैठक के दौरान माहौल उस वक्त और हल्का हो गया जब नितिन गडकरी ने प्रियंका गांधी के छोटे भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जिक्र किया।

गडकरी ने मुस्कराते हुए कहा कि राहुल गांधी हाल ही में उनसे रायबरेली की सड़कों को लेकर मिलने आए थे। फिर मजाकिया अंदाज में बोले-“भाई का काम तो कर दिया, अब अगर बहन का काम न करूं तो आप कहेंगी कि नहीं किया।” उनकी इस बात पर प्रियंका गांधी समेत कमरे में मौजूद सभी लोग हंस पड़े और माहौल काफी दोस्ताना हो गया।

चुनावी इशारा और आत्मविश्वास भरा जवाब

प्रियंका गांधी ने भी मुस्कराते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं पर अभी राज्य सरकार के कारण काम नहीं हो पा रहा है, उन पर कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद विचार किया जाएगा। केरल में आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उनका यह बयान राजनीतिक तौर पर भी अहम माना जा रहा है।

राजनीति के बीच खाने-पीने का मजेदार पल

इस मुलाकात की सबसे खास बात रही खाने-पीने की व्यवस्था। नितिन गडकरी ने खुद बताया कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर चावल से बना एक खास व्यंजन तैयार किया था।

उनके ऑफिस में आने वाले सभी मेहमानों को चटनी के साथ चावल के गोले परोसे गए। जब प्रियंका गांधी वहां पहुंचीं, तो गडकरी ने उनसे खास तौर पर उस व्यंजन को चखने का आग्रह किया। प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी बातचीत करते हुए उस व्यंजन का स्वाद लेते नजर आए।

सौहार्द और संवाद की मिसाल

यह मुलाकात दिखाती है कि राजनीति में मतभेद होने के बावजूद संवाद, सम्मान और सौहार्द कायम रह सकता है। कामकाज, हंसी-मजाक और साधारण मानवीय पलों से भरी यह बैठक संसद की गंभीर राजनीति के बीच एक अलग और सकारात्मक तस्वीर पेश करती है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in