सूरत में पीएम मोदी का संबोधन: कांग्रेस पर साधा निशाना, आदिवासी विकास पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे । जहां उन्होंने सबसे पहले सूरत के अंत्रोली क्षेत्र में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद वे नर्मदा जिले पहुंचे...

15 November 2025

और पढ़े

  1. दिल्ली ब्लास्ट का साजिशकर्ता गिरफ्तार: i20 कार मालिक आमिर ने आतंकी उमर के साथ रचा था प्लान
  2. लालू आवास में सन्नाटा: रोहिणी के बाद ये तीन बेटियां पटना छोड़ दिल्ली चलीं
  3. मैं खुद इस दौर से गुजर...., लालू परिवार में चप्पल कांड पर बोले चिराग पासवान
  4. कब होगा बिहार की नई सरकार का शपथ ग्रहण? गांधी मैदान में तैयारियां हुई तेज
  5. लालू परिवार में आया तूफान: बहन रोहिणी के अपमान पर आग बबूला हुए तेज प्रताप
  6. मैं गंदी हूं..., पिता को किडनी देकर पछता रहीं रोहिणी, लालू परिवार पर उठे सवाल
  7. NDA की प्रचंड जीत के बाद, नीतीश कुमार अगली सरकार के लिए तैयार?
  8. पटना में चिराग–नीतीश की मुलाकात, NDA की जीत पर दी बधाई, कहां- “हमारे खिलाफ झूठी कहानियां फैलाई गई”
  9. मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से पहली बार जीत हासिल की, बिहार में सबसे कम उम्र की विधायक बनी
  10. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार XUV700 खाई में गिरी, 5 की मौत
  11. गोभी पोस्ट पर बवाल: असम मंत्री की पोस्ट ने छेड़ दिया 1989 भागलपुर कांड का जख्म
  12. दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत
  13. घर खरीदारों के 13 हजार करोड़ के घोटाले में फंसे मनोज गौड़ कौन हैं, जिन्हें ईडी ने 5 दिन की हिरासत में लिया?
  14. अहिल्यानगर में तेंदुए का आतंक: आंगन में खेल रही बच्ची को उठा ले गया, 10 दिन में तीसरी घटना
  15. पुणे: सामान से भरा ट्रक 5 से 6 वाहनों से टकराया, भीषण आग लगी, 8 लोगों की मौत, VIDEO...

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे । जहां उन्होंने सबसे पहले सूरत के अंत्रोली क्षेत्र में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद वे नर्मदा जिले पहुंचे, फिर उन्होंने रोड शो किया और देवमोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसी दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

सूरत में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी समाज देश की संस्कृति और परंपरा की ताकत रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे दशकों तक नजरअंदाज किया।

यह भाषण उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस पर दिया, जो बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पहली बार बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देते हुए "जनजातीय गौरव दिवस" घोषित किया, ताकि आदिवासी समाज के योगदान को पूरे देश में पहचान मिले।

कांग्रेस पर आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासनकाल में आदिवासियों की समस्याएं जस की तस बनी रहीं। छह दशक तक कुपोषण, शिक्षा की कमी और बुनियादी सुविधाओं की कमी दूर नहीं की गई और कई आदिवासी क्षेत्रों की पहचान सिर्फ पिछड़ापन बनकर रह गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षो में आदिवासी समुदाय के विकास को प्राथमिकता दी है, चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार या सम्मान बढ़ाने के कदम हों।

बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण

इसके पहले पीएम मोदी ने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के तहत सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया। इस हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की कुल लम्बाई लगभग 508 किमी है, जिसमें 352 किमी गुजरात और दादरा-नगर हवेली में और 156 किमी महाराष्ट्र में बनेगा।

अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, विरार, ठाणे और मुंबई इस मार्ग से सीधे जुड़ेंगे। अब तक 326 किमी वायाडक्ट और 25 में से 17 नदी पुल बन चुके हैं।

सिर्फ दो घंटे में यात्रा

इस परियोजना के पूरा होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय की जा सकेगी। इससे न सिर्फ यात्रा तेज और आरामदायक होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और पर्यटन को बड़ा फायदा मिलेगा। 

- YUKTI RAI 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in