
पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश क्रिकेट लगातार विवादों में घिरा हुआ है। कभी भारत के साथ T20 वर्ल्ड कप को लेकर तनातनी, तो कभी बोर्ड के अंदरूनी मतभेद इन सबके बीच अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा और सख्त फैसला लेना पड़ा है। खिलाड़ियों की नाराजगी और बढ़ते दबाव के कारण बोर्ड ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी को पद से हटा दिया।
नजमुल इस्लाम को पद से हटाया गया
BCB की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल इस्लाम को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह फैसला गुरुवार को लिया गया, जब नेशनल टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ खुलकर विरोध दर्ज कराया। खिलाड़ियों का कहना था कि नजमुल के बयान न केवल अपमानजनक थे, बल्कि क्रिकेट और खिलाड़ियों की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे थे।
विवादित बयानों से भड़के खिलाड़ी
नजमुल इस्लाम ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिए, जिनसे विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को “भारत का एजेंट” बताया था। इस बयान की देशभर में कड़ी आलोचना हुई। खिलाड़ियों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और अस्वीकार्य करार दिया।
T20 वर्ल्ड कप पर बयान बना कारण
T20 वर्ल्ड कप को लेकर नजमुल ने कहा था कि अगर बांग्लादेश टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती, तो बोर्ड को न तो कोई फायदा होगा और न ही नुकसान। इसके अलावा, खिलाड़ियों को मुआवजा देने के सवाल पर उनका रवैया काफी सख्त और नाराजगी भरा था, जिससे खिलाड़ियों का गुस्सा और बढ़ गया।
खिलाड़ियों ने बहिष्कार की चेतावनी दी
नजमुल के बयानों से नाराज होकर क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने घरेलू क्रिकेट मैचों के बहिष्कार की चेतावनी दी। यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच का बहिष्कार भी किया, जिससे हालात और गंभीर हो गए।
आपात बैठक में लिया गया फैसला
बढ़ते विवाद को देखते हुए BCB ने आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक के बाद बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन के हित और क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नजमुल इस्लाम को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है।
बोर्ड ने खिलाड़ियों को दी प्राथमिकता
BCB ने अपने बयान में साफ किया कि खिलाड़ियों का सम्मान और उनके हित बोर्ड के लिए सबसे ऊपर हैं। बोर्ड ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव
बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि मौजूदा हालात में खिलाड़ी मानसिक दबाव में हैं। उन्होंने सभी पक्षों से संयम और समझदारी बरतने की अपील की है।
आगे क्या होगा?
फिलहाल BCB के अध्यक्ष फाइनेंस कमेटी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साथ ही बोर्ड ICC से बातचीत कर रहा है ताकि T20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे से जुड़े मुद्दों का कोई समाधान निकाला जा सके।
Saurabh Dwivedi


.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)


.jpg)

