मिड-वीक एलिमिनेशन में मृदुल तिवारी बिग बॉस-19 शो से बाहर हो गए उनके बाहर होने से फैंस नाराज़ हैं और उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं। एलिमिनेशन के बाद मृदुल ने शो के कुछ कंटेस्टेंट्स पर खुलकर अपनी राय रखी।
मृदुल ने फरहाना भट्ट को बताया 'टॉक्सिक'
मृदुल ने एक इंटरव्यू में कहा कि फरहाना भट्ट उन्हें शुरू से ही टॉक्सिक लगती थीं। उनके अनुसार, फरहाना हर काम अपने हिसाब से करती हैं और अक्सर झगड़े की शुरुआत करती हैं उन्होंने कहा, “अगर लड़ाई होती है, तो कैमरा अपने आप वहीं जाता है। शायद इसी वजह से वह झगड़े करती हैं। मुझे नहीं लगता कि वह किसी भी चीज़ में अच्छे इरादे से शामिल होती हैं।”
अमाल पर लगाया डबल-फेस होने का आरोप
अमाल के बारे में बात करते हुए मृदुल ने बताया कि पहले दिन से ही दोनों को एक साथ टास्क मिले थे, जिससे उनकी दोस्ती बनी। लेकिन मृदुल का कहना है कि यह दोस्ती वन-साइडेड थी उनके मुताबिक, “मैंने कभी अमाल को नॉमिनेट नहीं किया क्योंकि मैं उन्हें दोस्त मानता था, लेकिन उन्होंने मौका मिलते ही मुझे नॉमिनेट कर दिया। इसी वजह से मुझे वे डबल-फेस लगते हैं।”
Written By-Anjali Mishra


.jpg)
