
फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित G.O.A.T. इंडिया टूर भारत में खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। इस दौरे के दौरान मेसी ने भारत के कई नामी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ खास पल साझा किए। फुटबॉल ही नहीं, बल्कि क्रिकेट और अन्य खेलों से जुड़े सितारे भी इस मौके पर मेसी से मिलकर बेहद खुश नजर आए।
भारतीय क्रिकेट जर्सी में नजर आए मेसी
नई दिल्ली में हुए एक प्रमोशनल फोटोशूट के दौरान मेसी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी, जिसे उन्हें आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भेंट किया था। जर्सी पहनकर मेसी बेहद सहज और खुश दिखाई दिए। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी उनसे बातचीत करते, ऑटोग्राफ लेते और तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
कुलदीप यादव हुए स्टार-स्ट्रक
इस कार्यक्रम का सबसे खास पल तब आया जब भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव की मुलाकात मेसी से हुई। कुलदीप, जो मेसी और उनके पुराने क्लब बार्सिलोना के बड़े फैंस हैं, अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सामने देखकर पूरी तरह भावुक और हैरान नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
पैरा एथलीट्स के लिए भी यादगार पल
भारत के पैरा एथलीट्स के लिए भी यह मुलाकात बेहद खास रही। पैरा जैवलिन गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल ने मेसी से मिलकर अपना परिचय दिया और उनसे अपनी जैवलिन पर साइन करवाया। वहीं पैरा हाई जम्पर निशाद कुमार ने अपने स्पाइक्स पर मेसी का ऑटोग्राफ लिया।
एडिडास इंडिया ने किया आयोजन
इस खास कार्यक्रम का आयोजन एडिडास इंडिया ने किया था। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और बॉक्सिंग चैंपियन निकहत ज़रीन भी शामिल हुईं। मेसी के साथ उनके अर्जेंटीना टीम के साथी रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे।
चार शहरों में फैला मेसी का जादू
मेसी का यह दौरा कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली तक फैला हुआ था। कोलकाता में हजारों प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण मेसी का कार्यक्रम कुछ ही मिनटों में खत्म करना पड़ा।
हैदराबाद और मुंबई में खास अनुभव
हैदराबाद में मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और स्थानीय अकादमियों की सराहना की। मुंबई में उन्होंने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें 2011 विश्व कप की जर्सी भेंट की। मेसी ने भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री से भी मुलाकात की।
दिल्ली में दौरे का समापन
दिल्ली में कोहरे के कारण कार्यक्रम में देरी हुई, लेकिन फिर भी स्टेडियम खचाखच भरा रहा। मेसी ने दर्शकों का अभिवादन किया और कहा कि उनका भारत दौरा “छोटा लेकिन बेहद खास” रहा। जय शाह ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के उद्घाटन मैच का टिकट भी दिया।
वनतारा में खास यात्रा
भारत दौरे के अंत में मेसी ने अनंत अंबानी के वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति और वन्यजीवों को करीब से देखा।
Saurabh Dwivedi






.jpg)




