आतंक की जुबान, पाकिस्तान की पहचान : ‘दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे’ की धमकी ने लश्कर-पाक गठजोड़ को फिर किया बेनकाब

पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद की सच्चाई एक बार फिर दुनिया के सामने आ गई है। लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर अब्दुल रऊफ का वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आज भी आतंकी संगठनों को संरक्षण देता है।

14 December 2025

और पढ़े

  1. शरीफ उस्मान हादी की मौत से बांग्लादेश में उबाल, प्रदर्शनकारियों ने संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर पर की आगजनी
  2. Epstein Files : खुलने लगी एपस्टीन फाइल, हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
  3. हादी की मौत से बांग्लादेश में बवाल,यूनुस ने बुलाई आपात बैठक
  4. पाकिस्तान ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, अरबों डॉलर के नुकसान से शरीफ सरकार की अर्थव्यवस्था चरमराई
  5. मेक्सिको में प्राइवेट जेट क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान 7 लोगों की मौत
  6. प्रधानमंत्री मोदी का जॉर्डन दौरा शुरू, अम्मान में हुआ औपचारिक स्वागत
  7. सिडनी शूटिंग केस में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, बाप-बेटे निकले आतंकी
  8. बॉन्डी बीच हमले के बाद पीएम अल्बानीज का दो टूक संदेश: ऑस्ट्रेलिया में नफरत और आतंक की कोई जगह नहीं
  9. बॉन्डी बीच गोलीबारी: आम नागरिक बना हीरो, हमलावर को दबोचकर टाली बड़ी तबाही, VIDEO...
  10. ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी से दहशत, बॉन्डी बीच पर अंधाधुंध फायरिंग
  11. मेक्सिको के नए टैरिफ नियम पर भारत सरकार ने जताई कड़ी आपत्ति, कूटनीतिक प्रयास जारी
  12. अमेरिका: रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में फायरिंग; 2 की मौत, 8 घायल
  13. इमरान खान की रिहाई की आवाज दबाने का आरोप, जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलन मस्क को लिखा खुला पत्र
  14. भारत पर ट्रंप के टैरिफ को डेमोक्रेट सांसदों ने दी चुनौती, अवैध बताते हुए पेश किया प्रस्ताव
  15. ट्रेड वॉर के बीच मोदी-ट्रंप की बातचीत, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बढ़ी उम्मीदें

पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद की एक बार फिर सच्चाई सामने आ गई है। लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर अब्दुल रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के खिलाफ बेहद भड़काऊ और नफरत भरी बातें करता नजर आ रहा है। वीडियो में रऊफ खुलेआम कहता है कि “दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे” और भारत के आधुनिक हथियार जैसे राफेल लड़ाकू विमान और S-400 मिसाइल सिस्टम उसके सामने कुछ भी नहीं हैं।

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत फिर उजागर

अब्दुल रऊफ वही आतंकी है, जो लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। वह लंबे समय से पाकिस्तान में खुलेआम घूमता रहा है और आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के साथ कई बार नजर आ चुका है। इससे यह साफ पता चलता है कि पाकिस्तान जैसा घटिया देश आतंकवाद को ना सिर्फ पनाह देता है बल्कि उसे सरकारी तौर पर संरक्षण भी देता है।

‘गजवा-ए-हिंद’ का जहर फैलाने की कोशिश

वीडियो में रऊफ यह भी दावा करता है कि एक दिन भारत में शासन व्यवस्था बदली जाएगी और शरिया कानून लागू किया जाएगा। उसने कहा कि “गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा” और कश्मीर की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे बयान न सिर्फ भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी हैं।

भारत की ताकत को कम आंकने की नाकाम कोशिश

रऊफ ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अगले 50 साल तक पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा। उसने भारतीय सेना और वायुसेना की ताकत को कमतर बताने की कोशिश की। हालांकि हकीकत यह है कि भारत पहले भी आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुका है और जरूरत पड़ी तो आगे भी करेगा।

पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब

जब रऊफ आतंकियों के जनाजे में नजर आया था, तब पाकिस्तानी सेना ने उसे “आम आदमी” बताकर बचाने की कोशिश की थी। लेकिन अमेरिका पहले ही अब्दुल रऊफ पर प्रतिबंध लगा चुका है और उसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय आतंकी के तौर पर दर्ज है। उसकी जन्म तारीख और पहचान से जुड़ी जानकारी भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी सूची से मेल खाती है।

पाकिस्तान की घटिया हरकत पर दुनिया की नजर

यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि उसका समर्थक है। भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस सच्चाई को उजागर करता रहा है। अब जरूरत है कि दुनिया पाकिस्तान की इन घटिया हरकतों को गंभीरता से ले और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर ठोस कदम उठाए।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in