
पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद की एक बार फिर सच्चाई सामने आ गई है। लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात कमांडर अब्दुल रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के खिलाफ बेहद भड़काऊ और नफरत भरी बातें करता नजर आ रहा है। वीडियो में रऊफ खुलेआम कहता है कि “दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे” और भारत के आधुनिक हथियार जैसे राफेल लड़ाकू विमान और S-400 मिसाइल सिस्टम उसके सामने कुछ भी नहीं हैं।
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत फिर उजागर
अब्दुल रऊफ वही आतंकी है, जो लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। वह लंबे समय से पाकिस्तान में खुलेआम घूमता रहा है और आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के साथ कई बार नजर आ चुका है। इससे यह साफ पता चलता है कि पाकिस्तान जैसा घटिया देश आतंकवाद को ना सिर्फ पनाह देता है बल्कि उसे सरकारी तौर पर संरक्षण भी देता है।
‘गजवा-ए-हिंद’ का जहर फैलाने की कोशिश
वीडियो में रऊफ यह भी दावा करता है कि एक दिन भारत में शासन व्यवस्था बदली जाएगी और शरिया कानून लागू किया जाएगा। उसने कहा कि “गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा” और कश्मीर की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे बयान न सिर्फ भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी हैं।
भारत की ताकत को कम आंकने की नाकाम कोशिश
रऊफ ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अगले 50 साल तक पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा। उसने भारतीय सेना और वायुसेना की ताकत को कमतर बताने की कोशिश की। हालांकि हकीकत यह है कि भारत पहले भी आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुका है और जरूरत पड़ी तो आगे भी करेगा।
पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब
जब रऊफ आतंकियों के जनाजे में नजर आया था, तब पाकिस्तानी सेना ने उसे “आम आदमी” बताकर बचाने की कोशिश की थी। लेकिन अमेरिका पहले ही अब्दुल रऊफ पर प्रतिबंध लगा चुका है और उसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय आतंकी के तौर पर दर्ज है। उसकी जन्म तारीख और पहचान से जुड़ी जानकारी भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी सूची से मेल खाती है।
पाकिस्तान की घटिया हरकत पर दुनिया की नजर
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि उसका समर्थक है। भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस सच्चाई को उजागर करता रहा है। अब जरूरत है कि दुनिया पाकिस्तान की इन घटिया हरकतों को गंभीरता से ले और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर ठोस कदम उठाए।
Saurabh Dwivedi





.jpg)





