किराया मांगना पड़ा भारी : गाजियाबाद में मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में मिली लाश

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किराया मांगने गई एक मकान मालकिन की कथित तौर पर उसके ही किराएदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी।

18 December 2025

और पढ़े

  1. बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, पहले दिन 3,700 वाहनों का चालान
  2. प्रियंका-गडकरी मुलाकात में सियासत के साथ मुस्कान, सड़क योजनाओं पर चर्चा और खाने की खास झलक
  3. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में 7 लाख के इनामी 3 नक्सली ढेर
  4. दिल्ली धमाका केस में NIA की बड़ी कामयाबी, यासिर अहमद डार नौवें आरोपी के तौर पर गिरफ्तार
  5. एक हरकत, कई सवाल: हिजाब प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्म
  6. दिल्ली प्रदूषण पर सियासी संग्राम: मंत्री सिरसा का आरोप, ‘AAP जानबूझकर जला रही कूड़ा’
  7. Goa Nightclub Fire Case : लूथरा भाइयों को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड, पूछताछ के लिए गोवा ले जाएगी पुलिस
  8. घने कोहरे से दिल्ली ठप: एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित
  9. मेसी कार्यक्रम विवाद: सॉल्ट लेक स्टेडियम हंगामे के बाद बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा
  10. बंगाल SIR : चुनाव आयोग की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 58 लाख से ज्यादा नाम हटाने की तैयारी
  11. बांके बिहारी मंदिर की सालों पुरानी परंपरा टूटी, जानिए क्या है पूरा मामला
  12. पटना से उठा सियासी तूफान : आयुष डॉक्टर के हिजाब वाले वीडियो ने नीतीश कुमार को घेरा
  13. पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा : लश्कर हैंडलर साजिद जट्ट मास्टरमाइंड, TRF ने दिया अंजाम
  14. दिल्ली में खराब हवा का असर: कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन
  15. मनरेगा के नाम बदलने पर सियासी घमासान, कांग्रेस का विरोध, शशि थरूर ने रखा अलग रुख

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यह स्टोरी एक मकान मालकिन और किराएदार दंपति की है। दावा किया जा रहा है कि महिला ओनर की कथित तौर पर उसके ही किराएदार दंपति ने हत्या कर दी है। महिला का शव बाद में उनके फ्लैट से एक सूटकेस के अंदर बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

किराया मांगने गई थी महिला

मृतक महिला की पहचान दीप शिखा शर्मा (48) के रूप में हुई है। वह पेशे से शिक्षिका थीं। दीप शिखा अपने पति उमेश शर्मा के साथ गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑरा चिमेरा सोसाइटी में रहती थीं। दंपति के पास उसी सोसाइटी में दो फ्लैट थे। एक में वे खुद रहते थे और दूसरा फ्लैट अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया गया था।

पुलिस के अनुसार, गुप्ता दंपति पिछले चार महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। इसी कारण दीप शिखा किराया मांगने बुधवार को उनके फ्लैट पर गई थीं।

अकेले जाना पड़ा भारी

जब दीप शिखा किराएदार के घर गईं, उस समय उनके पति घर पर मौजूद नहीं थे। घंटों बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटीं, तो घर में काम करने वाली नौकरानी मीना को चिंता हुई। मीना ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और गुप्ता दंपति के फ्लैट पर पहुंची।

मीना को उनके व्यवहार और जवाबों पर शक हुआ। इसके बाद उसने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में साफ दिखा कि दीप शिखा गुप्ता दंपति के घर में गई थीं, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं दिखीं।

सूटकेस लेकर भागने की कोशिश

इसी दौरान मीना ने देखा कि गुप्ता दंपति एक बड़ा सूटकेस लेकर सोसायटी से निकलने की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने ऑटो भी बुला लिया था। मीना ने उन्हें रोक लिया और साफ कहा कि जब तक दीप शिखा नहीं मिल जातीं, वे कहीं नहीं जा सकते। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूटकेस से बरामद हुआ शव

पुलिस के पहुंचने पर फ्लैट की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सूटकेस के अंदर दीप शिखा शर्मा का शव मिला। पुलिस को शक है कि किराया मांगने को लेकर हुए झगड़े के दौरान दंपति ने उनकी हत्या कर दी।

हत्या का तरीका और पुलिस कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, दीप शिखा के सिर पर पहले प्रेशर कुकर से वार किया गया, इसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपासना पांडे ने बताया कि मृतका के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in