
दिल्ली से सटे गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यह स्टोरी एक मकान मालकिन और किराएदार दंपति की है। दावा किया जा रहा है कि महिला ओनर की कथित तौर पर उसके ही किराएदार दंपति ने हत्या कर दी है। महिला का शव बाद में उनके फ्लैट से एक सूटकेस के अंदर बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
किराया मांगने गई थी महिला
मृतक महिला की पहचान दीप शिखा शर्मा (48) के रूप में हुई है। वह पेशे से शिक्षिका थीं। दीप शिखा अपने पति उमेश शर्मा के साथ गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑरा चिमेरा सोसाइटी में रहती थीं। दंपति के पास उसी सोसाइटी में दो फ्लैट थे। एक में वे खुद रहते थे और दूसरा फ्लैट अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, गुप्ता दंपति पिछले चार महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। इसी कारण दीप शिखा किराया मांगने बुधवार को उनके फ्लैट पर गई थीं।
अकेले जाना पड़ा भारी
जब दीप शिखा किराएदार के घर गईं, उस समय उनके पति घर पर मौजूद नहीं थे। घंटों बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटीं, तो घर में काम करने वाली नौकरानी मीना को चिंता हुई। मीना ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और गुप्ता दंपति के फ्लैट पर पहुंची।
मीना को उनके व्यवहार और जवाबों पर शक हुआ। इसके बाद उसने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में साफ दिखा कि दीप शिखा गुप्ता दंपति के घर में गई थीं, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं दिखीं।
सूटकेस लेकर भागने की कोशिश
इसी दौरान मीना ने देखा कि गुप्ता दंपति एक बड़ा सूटकेस लेकर सोसायटी से निकलने की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने ऑटो भी बुला लिया था। मीना ने उन्हें रोक लिया और साफ कहा कि जब तक दीप शिखा नहीं मिल जातीं, वे कहीं नहीं जा सकते। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूटकेस से बरामद हुआ शव
पुलिस के पहुंचने पर फ्लैट की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सूटकेस के अंदर दीप शिखा शर्मा का शव मिला। पुलिस को शक है कि किराया मांगने को लेकर हुए झगड़े के दौरान दंपति ने उनकी हत्या कर दी।
हत्या का तरीका और पुलिस कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, दीप शिखा के सिर पर पहले प्रेशर कुकर से वार किया गया, इसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपासना पांडे ने बताया कि मृतका के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Saurabh Dwivedi



.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)


