लोकसभा से पास हुआ 'G RAM G' बिल, सदन में फाड़ी गई विधेयक की कॉपी

लोकसभा ने गुरुवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन यानी G RAM G विधेयक, 2025 को पारित कर दिया।

18 December 2025

और पढ़े

  1. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अरावली पर खतरा, क्या राजस्थान में बढ़ेगा रेगिस्तान?
  2. दिल्ली-NCR में घना कोहरा और प्रदूषण, येलो अलर्ट जारी
  3. हिजाब विवाद के बाद सीएम नीतीश कुमार पर खतरे का साया, खुफिया अलर्ट के बाद सुरक्षा कड़ी
  4. जौनपुर में दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड, बेटे ने ही बेरहमी से की मां-बाप की हत्या
  5. प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन; लोकसभा में होगी चर्चा, GRAP-IV के तहत कड़ी पाबंदियां
  6. दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना वैध PUC वाहन को नहीं मिलेगा फ्यूल, नॉन-BS VI गाड़ियों की एंट्री बंद
  7. उत्तर और मध्य भारत में शीतलहर व घने कोहरे का कहर, अगले 48 घंटे और बढ़ेगी ठंड
  8. नेहरू के 51 कार्टन कागजात पर घमासान: सरकार ने सोनिया गांधी से दस्तावेज लौटाने को कहा, बोले– ये निजी संपत्ति नहीं
  9. वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, BS-IV से पहले के वाहनों पर कार्रवाई की मंजूरी
  10. बांग्लादेश में धमकियों के बीच भारत का सख्त फैसला: ढाका का वीजा आवेदन केंद्र किया बंद
  11. प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया संसद में दिया संबोधन, सर्वोच्च सम्मान के लिए जताया आभार
  12. प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य, मजदूरों को मिलेगी10 हजार रूपये की राहत
  13. घना कोहरा और जहरीली हवा बनी जानलेवा, नोएडा प्रशासन की ट्रैवल एडवाइजरी; उड़ानें भी प्रभावित
  14. पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, कहा- ये मेरे लिए सौभाग्य की बात
  15. इथियोपिया में मोदी का पहला दौरा: पीएम अबी अहमद ने खुद कार चलाकर किया स्वागत और दिखाया साइंस म्यूजियम

संसद के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन यानी VB-G RAM G विधेयक, 2025 को पारित कर दिया गया। यह विधेयक मौजूदा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह लाने से जुड़ा है। विधेयक के पास होते ही सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला।

विपक्ष का आरोप: गांधी जी का अपमान

विधेयक के विरोध में विपक्षी सांसदों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने ग्रामीण रोजगार योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाकर राष्ट्रपिता का अपमान किया है। विपक्ष ने यह भी कहा कि नया कानून MGNREGA की मूल भावना को कमजोर करता है, जिसने ग्रामीण गरीबों को रोजगार का अधिकार दिया था।

मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बचाव

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि शुरुआत में इस योजना का नाम केवल NREGA था और उसमें महात्मा गांधी का नाम नहीं था। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2009 के चुनावों से पहले कांग्रेस ने वोट हासिल करने के लिए गांधी जी का नाम जोड़ा।

चौहान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में MGNREGA को पहले से बेहतर तरीके से लागू किया गया और मोदी सरकार महात्मा गांधी के विचारों को कई योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ा रही है।

मोदी सरकार की योजनाओं का हवाला

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी के आदर्शों की अनदेखी की, जबकि एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से गांधी जी के सपनों को जमीन पर उतारा। उन्होंने प्रियंका गांधी के उस बयान को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि मोदी सरकार योजनाओं के नाम मनमाने ढंग से बदलती है।

सदन में भारी हंगामा

विधेयक पर लगभग आठ घंटे तक बहस चली। इस दौरान विपक्षी सांसद सदन के वेल में आ गए, नारेबाजी की, विधेयक की प्रतियां फाड़ीं और अध्यक्ष की कुर्सी की ओर फेंक दीं। हंगामे के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।

संसद परिसर में भी विरोध प्रदर्शन

दिन की शुरुआत से ही विपक्ष ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस विधेयक को गांधी जी का अपमान और ग्रामीण भारत के गरीब मजदूरों के अधिकारों पर हमला बताया। सोनिया गांधी भी मकर द्वार पर हुए प्रदर्शन में सांसदों के साथ शामिल हुईं।

जी राम जी विधेयक में क्या है खास?

नए जी राम जी विधेयक के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पात्र परिवारों को हर साल 125 दिन का वेतनभोगी रोजगार देने की कानूनी गारंटी दी गई है। इसमें वही परिवार शामिल होंगे, जिनके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम करने को तैयार हों। कानून लागू होने के छह महीने के भीतर राज्यों को अपनी योजनाओं को नए प्रावधानों के अनुसार ढालना होगा।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in