
बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कठोर कदम उठाने का फैसला किया है। क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को अल्टीमेटम दिया है। खिलाड़ियों ने साफ कहा है कि अगर गुरुवार दोपहर 1 बजे तक नजमुल इस्लाम अपने पद से इस्तीफा नहीं देते, तो वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का बहिष्कार करेंगे।
बातचीत बेनतीजा, खिलाड़ियों ने लिया कड़ा फैसला
इस मामले को सुलझाने के लिए CWAB और BCB अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया। इसके बाद CWAB ने दोपहर 1 बजे एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने फैसले की जानकारी दी। खिलाड़ियों ने कहा कि अब वे मैदान पर नहीं उतरेंगे और अपने फैसले पर पूरी तरह कायम हैं।
BPL का ओपनिंग मैच नहीं हो सका शुरू
खिलाड़ियों के बहिष्कार का सीधा असर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) पर पड़ा। गुरुवार को BPL का ओपनिंग मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। यह मुकाबला नोखाली एक्सप्रेस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच खेला जाना था, लेकिन खिलाड़ियों के मैदान पर न उतरने से मैच में देरी हो गई।
BCB ने जताया अफसोस, दी चेतावनी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे विवाद पर बयान जारी किया है। बोर्ड ने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम के विवादित बयान पर अफसोस जताया और कहा कि ये बयान बोर्ड की आधिकारिक सोच को नहीं दर्शाते। साथ ही BCB ने यह भी साफ किया कि खिलाड़ियों का अपमान या देश के क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
तमीम इकबाल को कहा गया “भारतीय एजेंट”
विवाद की जड़ नजमुल इस्लाम का एक बयान है। जब पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव को कम करने के लिए बातचीत की बात कही, तो नजमुल ने उन्हें “भारतीय एजेंट” कहकर मजाक उड़ाया। इससे खिलाड़ी काफी नाराज हो गए।
क्या है मुस्तफिजुर और IPL विवाद?
16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत में विरोध शुरू हुआ। इस मुद्दे पर BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।
भारत आना बांग्लादेश के लिए अब भी अनिश्चित
बांग्लादेश का भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए आना अभी तय नहीं है। BCB ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ICC से भारत के बाहर मैच कराने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया। इस पूरे विवाद ने दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है।
Saurabh Dwivedi


.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)


.jpg)

