दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार धमाके मामले में NIA ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने आतंकी उमर के साथ मिलकर इस हमले की पूरी प्लानिंग की थी।
एनआईए ने रविवार को आमिर राशिद अली नाम के युवक को दिल्ली से पकड़ा है। आमिर जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा इलाके का रहने वाला है। जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ था, वह आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी। जांच में सामने आया है कि वह इस पूरी साजिश में आतंकी डॉ. उमर नबी का मुख्य साथी था।
लाल किला क्षेत्र में हुए कार बम विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक कश्मीरी निवासी को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। इस हमले में 10 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और 32 अन्य घायल हो… pic.twitter.com/aiXdniU8Tk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2025
व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल का खुलासा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी उमर नबी से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया है। जांच में उन सभी के बारे में पता चला कि यह एक डॉक्टरों और पढ़े-लिखे युवाओं का मॉड्यूल था, जो पिछले साल से एक सुसाइड बॉम्बर ढूंढ रहा था। इसकी जिम्मेदारी उमर को दी गई थी।
जाँच टीम ने उमर से जुड़े एक और वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। अब इस गाड़ी की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि और सबूत मिल सकें।
अब तक एनआईए ने इस साजिश की हर कड़ी को समझने के लिए 73 लोगों से पूछताछ की है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो धमाके में घायल होकर बच गए थे।
एजेंसी दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और कई केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। टीम अलग-अलग राज्यों में मिले सबूतों की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि साजिश सिर्फ दो पकड़े गए लोगों तक सीमित नहीं है—इसमें और भी लोग जुड़े हुए थे। इसलिए आगे और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।
एनआईए का कहना है कि अब सबसे बड़ा लक्ष्य इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है—कौन योजना बना रहा था, किसने मदद की, किसने पैसा दिया। उनका मकसद है कि लाल किले पर हुए धमाके में शामिल हर व्यक्ति को पहचानकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Saurabh Dwivedi



.jpg)




