
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और रुझानों में एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है। शुरुआती घंटों में ही एनडीए ने डबल सेंचुरी की ओर कदम बढ़ा दिए, जबकि महागठबंधन 40 के आसपास सिमटता दिखाई देता है। हालांकि अंतिम तस्वीर अभी साफ नहीं, लेकिन माहौल साफ बता रहा है बिहार में एक बार फिर मोदी-नीतीश की जोड़ी का डंका बजने वाला है।
एनडीए का धमाकेदार प्रदर्शन
चुनाव आयोग के दोपहर 02:15 बजे के आंकड़ों के अनुसार....
एनडीए कुल: 200 सीटों पर आगे
भाजपा: 91
जेडीयू: 80
एलजेपी: 20
एचएएम: 3
आरएलएम: 4
महागठबंधन कुल: 39 सीटों पर आगे
राजद: 28
कांग्रेस: 4
भाकपा (माले): 4
माकपा: 1
इसके अलावा एआईएमआईएम 5 सीटों पर और बसपा 1 सीट पर आगे है। बिहार ने फिर जताया भरोसा: मोदी-नीतीश फैक्टर हावी
लगभग दो दशकों से बिहार की राजनीति का केंद्र रहे नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव उनके नेतृत्व, लोकप्रियता और राजनीतिक स्थिरता की बड़ी परीक्षा माने जा रहे थे। लेकिन रुझान साफ बता रहे हैं कि जनता ने इस बार भी नीतीश और मोदी की जोड़ी पर पूरा भरोसा दिखाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े रहे और संयुक्त रूप से विकास, कल्याण और प्रशासनिक स्थिरता का संदेश दिया। यह संयुक्त मोर्चा जमीन पर बड़ा असर छोड़ गया।
पीएम मोदी का संबोधन आज शाम
एनडीए की बढ़त के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह संदेश आने वाले राजनीतिक संकेतों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Saurabh Dwivedi



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)