.jpg)
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इस हमले के बाद से ही भारत सरकार एक्शन मोड में है और सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए उनके घरों को तोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में लश्कर के आतंकवादी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला घर सेना ने आईईडी लगाकर उड़ा दिया।
पहलगाम हमले के बाद से एक्शन मोड में सुरक्षाबल
एहसान अहमद शेख जून 2023 से लश्कर का सदस्य था और पुलवामा के मुर्रान का रहने वाला है. सुरक्षा बलों ने इसके अलावा लश्कर के आतंकी शाहिद अहमद का घर भी विस्फोट से उड़ा दिया गया है. शाहिद अहमद का घर शोपियां के चोटीपोरा इलाके में था. पहलगाम हमले के बाद अब तक सुरक्षा बलों ने कुल पांच आतंकियों के घर तोड़ दिए हैं।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार शुक्रवार (25 अप्रैल) को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे. उन्होंने वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. भारतीय सेना प्रमुख को सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की कोशिशों के बारे में भी जानकारी दी गई।
कुलगाम में दो ओवरग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार, हथियार बरामद
कुलगाम जिले के थोकेरपोरा कैमोह क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 पिस्तौल, दो मैगजीन और गोलाबारूद बरामद किया गया है. यह ऑपरेशन आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा था. शुक्रवार 25 अप्रैल को जांच एजेंसियों ने आतंकी आदिल थोकर का अनंतनाग के बिजबेहरा में स्थित घर ध्वस्त किया था, साथ ही आतंकी त्राल निवासी आसिफ शेख के घर को भी बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया था।
Published By- Anjali Mishra